Advertisement

JEE Advanced 2019: मई में होगी परीक्षा, ये है तारीख

जारी हुई JEE एडवांस 2019 की परीक्षा की तारीख.... यहां जानें परीक्षा से जुड़ी हर बात...

प्रतीकात्मक फोटो (फाइल फोटो) प्रतीकात्मक फोटो (फाइल फोटो)
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा तारीख जारी कर दी है. परीक्षा का आयोजन 19 मई 2019 को आयोजन किया जाएगा. पिछले साल से ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड से आयोजित हो रही है. उम्मीदवार लगातार दो सालों तक दो बार जेईई (एडवांस) की परीक्षा दे सकेंगे.

बता दें, जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मई के महीने से शुरू हो जाएगी. देशभर के 23 आईआईटीज में एडमिशन के जेईई (एडवांस) की परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जेईई (एडवांस) परीक्षा में बैठने के लिए पहले जेईर्ई (मेंस) परीक्षा को पास करना होता है.

Advertisement

कैसा होगा परीक्षा पैटर्न

जेईई एडवांस के लिए दो परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसका समय 3 घंटे का होगा.

परीक्षा का समय

पेपर 1- सुबह 9 से 12 बजे तक.

पेपर 2- दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक.

आपको बता दें, इस साल 1.55 लाख उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस की परीक्षा दी थी. जिसमें 18138 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी. साल 2017 में 51,000 से ज्यादा ने ये परीक्षा पास की थी.

जानें- कब होगी JEE मेंस 2019 की परीक्षा

जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन अगले साल 6 से 20 जनवरी, 2019 तक किया जाएगा. वहीं 17 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इसके अलावा 31 जनवरी परीक्षा के नजीते घोषित कर दिए जाएंगे. बता दें, इस बार JEE मेंस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई नहीं बल्कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कर रहा है.

Advertisement

ऐसा होगा पेपर

पेपर 1 (BE/BTech) of JEE (Main) 2018: यह परीक्षा दो अलग-अलग तरीकों से आयोजित की जाएगी, पहली ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर आधारित परीक्षा), दूसरी ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर आधारित परीक्षा).

पेपर 2 (BArch/BPlanning) of JEE (Main) 2018: यह परीक्षा केवल ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर आधारित परीक्षा) में आयोजित किया जाएगी.

इसके अलावा, गुजरात, दमन और दीव, और दादरा नगर हवेली में परीक्षा का आयोजन गुजराती भाषा में किया जाएगा. बाकी जगहों पर इंग्लिश और हिंदी मीडियम में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement