Advertisement

जेल प्रहरी परीक्षा का पेपर लीक, 70 लोग गिरफ्तार

जेल प्रहरी परीक्षा का पर्चा व्‍हाट्सएप पर शनिवार को लीक हो गया. इस मामले में पुलिस ने अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया है.

व्‍हाट्सएप पर भेजा गया एग्जाम पेपर व्‍हाट्सएप पर भेजा गया एग्जाम पेपर

पर्चा लीक होने का एक नया मामला हाल ही में सामने आया है. रविवार को राजस्थान में जेल प्रहरी पद की परीक्षा का आयोजन होना था लेकिन एक दिन पहले ही उम्‍मीदवारों को पेपर और आंसर की व्‍हाट्सएप पर मिलने लगे.

मामले का पता चलते ही परीक्षा रद्द करा दी गई है. पेपर के दोबारा आयोजित कराए जाने की घोषणा अभी नहीं हुई है.

Advertisement

इस मामले का पता तब चला जब अजमेर पुलिस को एक रेस्‍टोरेंट में कई स्‍टूडेंट को मोबाइल के जरिए पेपर भेजे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और जब उन्‍होंने स्‍टूडेंट्स से पड़ताल की तो सारा मामला सामने आ गया. पर्चा लीक मामले में अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि 925 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन रविवार को होना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement