Advertisement

जामिया फैकल्टी को अमरनाथ यात्रा पर अध्ययन के लिए मिली फैलोशिप

जामिया फैकल्टी को अमरनाथ यात्रा पर अध्ययन के लिए अमेरिका की जॉर्ज ग्रीनिया रिसर्च फैलोशिप मिली है.

 डॉ एडफर राशिद शाह डॉ एडफर राशिद शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सरोजिनी नायडू सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज के डॉ एडफर राशिद शाह को अमेरिका की विलियम एंड मैरी यूनिवर्सिटी की ओर से, कश्मीर घाटी में अमरनाथ यात्रा के गुणात्मक अध्ययन के लिए जॉर्ज ग्रीनिया रिसर्च फेलोशिप दी गई है.

हार्वर्ड के बाद अमेरिका का दूसरा सबसे पुराना यह विश्वविद्यालय, जॉर्ज ग्रीनिया फैलोशिप द्वारा तीर्थयात्राओं पर मूल शोध को प्रोत्साहित करता है. डॉ शाह की परियोजना का शीर्षक, हैः अंडरस्टैंडिंग अ परपेचुअल पिलग्रिमेज इन अ कन्फलिक्ट ज़ोन फ्रॉम स्टेकहोल्डर्स वियूज़ एंड एक्सपियरंसः अ क्वालिटेटिव स्टडी आफ अमरनाथ यात्रा इन कश्मीर वैली.

Advertisement

इस पर किए जाने वाले अध्ययन को फैलोशिप के लिए स्वीकार किया गया है.  डॉ शाह भारत में मुस्लिम बंदोबस्त (औकाफ), शांति निर्माण और तीर्थयात्रियों, खासतौर पर अमरनाथ यात्रा पर शोध कर रहे हैं. कई वर्षों से कश्मीर घाटी में अमरनाथ तीर्थयात्रा पर उनके अध्ययनों को मान्यता के रूप में यह फैलोशिप दी गई है.

उन्हें इस साल नवंबर में विलियम एंड मैरी इंस्टीट्यूट फॉर पिलग्रिम स्टडीज द्वारा आयोजित वार्षिक संगोष्ठी के दौरान इस पुरस्कार के लिए चुना गया था. इस पुरस्कार में एक हजार अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार भी शामिल है. डॉ शाह ने संगोष्ठी में (अनुपस्थित में) अमरनाथ तीर्थ यात्रा के बार में एक पेपर भी प्रस्तुत किया.

डॉ शाह ने 2015 में जामिया से सोशियोलॉजी में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की और तीन किताबें लिखने के साथ, कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में उनके लगभग 40 शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं.

Advertisement

उन्होंने यूरेशिया रिव्यू को एसोसिएट एडिटर के रूप में  संपादित किया और प्रमुख समाचार पत्रों के लिए कॉलम लिखने के अलावा एसोसिएट एडिटर के रूप में वुमन लिंक जर्नल की भी सेवा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement