Advertisement

Jamia Admission: जामिया में ऑनलाइन आवेदन की डेट 14 सितंबर तक बढ़ी

जामिया मिलिया इस्लामिया और जामिया आरसीए के विभिन्न प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर, 2020 तक बढ़ा दी गई है. देखें अन्य अपडेट.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

Jamia Millia Islamia admissions 2020: जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त से बढ़ाकर अब 14 सितंबर कर दी गई है. जो लोग किसी भी स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in या jmicoe.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया ने पहले 1 सितंबर को अपना नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने की घोषणा की थी.

Advertisement

जामिया मिलिया इस्लामिया के अलावा आरसीए के विभिन्न प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि भी 14 सितंबर, 2020 तक बढ़ा दी गई है.

Jamia Millia Islamia admissions 2020: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिश‍ियल वेबसाइट jmicoe.in पर जाएं

स्टेप 2: यहां ‘admissions’ बॉक्स पर क्ल‍िक करके अपना पाठ्यक्रम चुनें.

स्टेप 3: यहां से आपके लिए एक नया पेज अपनेआप खुल जाएगा.

स्टेप 4: अब यहां दी गई न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्ल‍िक करके डिटेल भरें.

स्टेप 5: अब पूरा फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट करें.

जामिया में होगा फ्री एंटीजेन टेस्ट

इसके अलावा जामिया विश्वविद्यालय के अंसारी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सभी जामिया लाभार्थी (वर्तमान से लेकर रिटायर कर्मचारी ) के लिए 22 और 23 अगस्त 20 को रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा. इसमें सभी छात्रों के लिए "रैपिड एंटीजन टेस्ट" का आयोजन किया जा रहा है. छात्र जामिया की वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर अन्य जानकारी ले सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement