Advertisement

राष्‍ट्रपति को लिखा था पत्र, जामिया यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर सस्पेंड

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक प्रोफेसर को अनुचित व्यवहार के आधार पर निलंबित कर दिया है.

Jamia Millia Islamia University Jamia Millia Islamia University

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक प्रोफेसर को अनुचित व्यवहार के आधार पर निलंबित कर दिया है. प्रोफेसर ने जामिया के कामकाज में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखा था.

प्रोफेसर ओबैद सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें मंगलवार रात जो आदेश प्राप्त हुआ है उसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की है और उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. जामिया के जनसंचार केंद्र के पूर्व निदेशक सिद्दीकी ने कहा कि मुझ पर इस अवधि के दौरान सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमति लिए बिना दिल्ली से बाहर यात्रा करने पर भी रोक लगाई गई है.

Advertisement

जामिया के प्रवक्ता मुकेश रंजन ने कहा कि प्रोफेसर को जामिया कानून के प्रावधानों के तहत अनुचित व्यवहार के आरोपों के आधार पर और विश्वविद्यालय से निलंबित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement