Advertisement

दिल्ली के सबसे पुराने स्कूल ने किया जामिया कुलपति नजमा अख्तर का अभिनंदन

एंग्लो अरेबिक स्कूल और दिल्ली कालेज ओल्ड ब्यॉज एसोसिएशन ने जामिया की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर का अभिनंदन किया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in/प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

दिल्ली के सबसे पुराने स्कूलों में से एक, अजमेरी गेट स्थित, एंग्लो अरेबिक सीनियर सेकण्डरी स्कूल और एंग्लो अरेबिक मॉडल स्कूल तथा बाड़ा हिन्दू राव के शफीक मेमोरिअल सीनियर सेकण्डरी स्कूल को, दिल्ली एजुकेशन सोसाएटी चलाती है. इस अभिनंदन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एस. वाई. क़ुरैशी, इंडियन इस्लामिक कल्चर सेंटर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी, पूर्व राज्य सभा सांसद मीम अफजल और एंग्लो अरेबिक सिनियर सेकण्डरी स्कूल के पूर्व छात्रों सहित शहर के कई जाने माने लोग मौजूद थे.

Advertisement

इस मौके पर प्रो अख़्तर ने लड़कियों की तालीम पर जोर दिया और गवर्निंग बाडी के सदस्यों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि इन स्कूलों में लड़कों के बराबर, लड़कियों को भी दाखिला दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस मकसद को पूरा करने के लिए लड़कियों के मां-बाप को विश्वास में लेने की कोशिशें होनी चाहिए, जिससे वे अपनी बच्चियों को स्कूल भेजने को राजी हों.  उन्होंने कहा कि सोसायटी के तहत चल रहे स्कूलों में तालीम के साथ ही छात्रों की उचित करियर गाइडेंस भी होनी चाहिए.

डा. एस. वाई. कुरैशी, जो कि गवर्निंग बाडी के मेंबर भी हैं, ने कहा कि 1696 में कायम इस स्कूल के इतिहास को, इसकी सोसायटी और पैटर्न रेखांकित करें. उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक, सर सैयद अहमद ख़ान भी यहीं से पढ़े हैं. उन्होंने कहा, यह फख्र की बात है कि प्रो अख़्तर भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ताल्लुक रखती हैं और अब जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement