Advertisement

जम्मू-कश्मीर में 9 अक्टूबर तक खोले जाएंगे सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटी

सभी तरह की सुविधाओं और हालातों का जायजा लेने के बाद डिविजनल कमिश्नर ने हाई लेवल बैठक में ये फैसला लिया है. फैसले के मुताबिक नौ अक्टूबरसे घाटी के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुलेंगे.

प्रतीकात्मक फोटो (GettyImages) प्रतीकात्मक फोटो (GettyImages)
मानसी मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

सभी तरह की सुविधाओं और हालातों का जायजा लेने के बाद डिविजनल कमिश्नर ने हाई लेवल बैठक में ये फैसला लिया है. फैसले के मुताबिक नौ अक्टूबरसे घाटी के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुलेंगे.

कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर बेसर अहमद खान ने मंगलवार को घाटी के सभी उपायुक्तों (DC) और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो ये सुनिश्च‍ित करें कि कश्मीर विश्वविद्यालय के निजी विवि और कॉलेजों को नौ अक्टूबर तक या उससे पहले खोला जाए.

Advertisement

संभागीय आयुक्त ने घाटी के सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को खोलने के लिए लॉजिस्टिक व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश दिए. खान ने डीसी को ये सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि घाटी के सभी सरकारी स्कूलों के साथ साथ उच्च माध्यमिक स्तर तक के निजी संस्थानों को भी गुरुवार तीन अक्टूबर को खोला जाए.

बैठक में श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर डॉ शाहिद इकबाल, निदेशक सूचना और जनसंपर्क डॉ सैयद सेहरिश असगर, निदेशक स्कूल शिक्षा, निदेशक कॉलेज, स्कूलों और कॉलेजों के प्राचार्य, विश्वविद्यालयों के उच्च अधिकारी, डीआईजी (केंद्रीय), एसएसपी श्रीनगर, अतिरिक्त आयुक्त कश्मीर, सहायक आयुक्त (केंद्रीय) और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे, जबकि घाटी के अन्य उपायुक्तों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया.

बैठक के दौरान, यह कहा गया कि मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज पहले से ही सुचारू रूप से काम कर रहे हैं. उनके छात्र भी बिना किसी मुद्दे के परीक्षा दे रहे हैं. बैठक में आगामी दिनों में घाटी में शिक्षण संस्थानों के सुचारू कामकाज को फिर से शुरू करने के बारे में भी चर्चा की गई. इसके बाद डिविजनल कमिश्नर ने सभी डिविजनल कमिश्नरों, संबंधित अधिकारियों और शैक्षिक संस्थानों के उच्च अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए.

Advertisement

यहां पढ़ने वाले छात्रों की सुविधा के लिए खान ने अपने संबंधित जिलों में प्रत्येक इंटरनेट कियोस्क में पेशेवर कर्मचारियों के साथ दस और कंप्यूटर स्थापित करने के डीसी को निर्देश दिए हैं. सभी डीसी को घाटी में इंटरनेट के सुचारू कामकाज के लिए दैनिक रिपोर्ट को संभागीय आयुक्त कार्यालय को भेजने के लिए कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement