Advertisement

JEE और UPSC NDA की परीक्षा हो रही क्लैश, एनटीए ने निकाला ये समाधान

JEE मेन और UPSC NDA की परीक्षा क्लैश हो रही है. ऐसे में एनटीए ने दोनों परीक्षाओं के लिए एप्लीकेशन एडिट विंडो 31 जुलाई तक खोल दी है. जिसमें मेंशन करना होगा कि आप ये दोनों परीक्षा साथ में दे रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

JEE Main 2020: अगर आप JEE मेन और UPSC NDA की परीक्षा एक साथ देने की तैयारी कर रहे हैं तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आपके लिए एक समाधान निकाला है. एनटीए ने दोनों परीक्षाओं के लिए एप्लीकेशन एडिट विंडो 31 जुलाई तक खोल दी है.

जो उम्मीदवार ये दोनों परीक्षा साथ में दे रहे हैं, वह अपने फॉर्म में इस बात की जानकारी मेंशन कर सकते हैं. फॉर्म में एक ऑप्शन होगा जिसमें पूछा जाएगा, क्या आप दोनों परीक्षा साथ में दे रहे हैं तो उम्मीदवारों को 'हां' अपडेट करना होगा.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) यानी JEE MAIN- ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए एंट्रेंस एग्जाम 1 से 6 सितंबर तक आयोजित होंगे, लेकिन कई छात्रों ने चिंता जताई थी कि परीक्षा UPSC NDA और NA परीक्षा के साथ टकरा रही है.

यह सुनिश्चित करने के लिए कि 6 सितंबर को NDA परीक्षा देने वाले छात्रों को उसी दिन JEE मेन के लिए उपस्थित नहीं होना पड़े, इसके लिए ही एप्लीकेशन एडिट विंडो खोल दी गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इससे पहले, एचआरडी मंत्री ने ट्वीट कर बताया था कि मुझे JEEMain और UPSC NDA परीक्षा के बारे में मालूम चला कि दोनों की तारीखें आपस में टकरा रही हैं, मामले की जांच की गई है. NTA यह सुनिश्चित करेगा कि दोनों परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए दो परीक्षाएं क्लैश न करें."

Advertisement

JEE Advanced 2020: क्या बदल जाएगा सिलेबस? IIT दिल्ली ने दी सफाई

कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि JEE एडवांस्ड 2020 के सिलेबस में बदलाव होगा, लेकिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने पुष्टि की है कि इस साल प्रवेश परीक्षा के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आधिकारिक बयान में कहा गया है, "मीडिया में प्रकाशित एक समाचार रिपोर्ट के कहा गया था कि जेईई (एडवांस्ड) 2020 में परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं, इस साल परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली कर रहा है. लेकिन ये स्पष्ट किया जाता है कि इस साल सिलेबस में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा,''

कब होगी जेईई परीक्षा

कोरोना वायरस के कारण जेईई मेन परीक्षा दो बार टल चुकी है. पहले ये परीक्षा अप्रैल में होनी थी, फिर जुलाई में. अब इस परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर तक होगा. वहीं जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 27 सितंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement