Advertisement

झारखंड में शीतलहर के कारण 7 से 13 जनवरी तक आठवीं क्लास तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

झारखंड में शीतलहर के कारण राज्य सरकार ने एक हफ्ते तक आठवीं क्लास तक के स्कूल को बंद रखने का फैसला किया है. 7 से 13 जनवरी तक सरकारी और निजी सभी स्कूलें बंद रहेंगी. हालांकि 9वीं क्लास से लेकर 12वीं तक स्कूल खुले रहेंगे. यह फैसला छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर लिया गया है.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • रांची,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

झारखंड सरकार ने शनिवार को राज्य में आठवीं क्लास तक के छात्रों के लिए 7 से 13 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखने की घोषणा की है. यह फैसला राज्य में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए लिया गया है.

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा शनिवार शाम को जारी सूचना के अनुसार, यह आदेश सभी प्रकार के स्कूलों पर लागू होगा, जिनमें सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी स्कूल शामिल हैं. राज्य में शीतलहर की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

हालांकि, अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी. उच्च कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए यह व्यवस्था की गई है.

शीतलहर से लोग परेशान

झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम तेजी से बदला है और कई हिस्सों में पारा 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. राज्य के खूंटी जिले में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. 

स्कूली शिक्षा विभाग ने कहा कि यह फैसला छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है. शीतलहर के दौरान छोटे बच्चों के लिए घर से बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया.

Advertisement

सरकार के इस फैसले को अभिभावकों ने सराहा है. अभिभावकों का कहना है कि इस ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए यह सही निर्णय लिया गया है. प्रशासन की तरफ से शीतलहर के चलते लोगों को सतर्क रहने और खुद को ठंड से बचाने के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement