Advertisement

JNU Admission: 27 से होगी परीक्षा, ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न, पढ़ें पूरा शेड्यूल

JNU Admission 2019:  नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी (NTA) की ओर से पहली बार आयोजित किए जा रहे जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) एंट्रेंस एग्जाम 27 मई से शुरू होगी. यह पहली बार है जब एंट्रेस एग्जाम पैटर्न मल्टीपलचॉइस क्वेश्चन (MCQ) पर आधारित हैं. आइए जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम के पैटर्न के बारे में जानें.

Jawaharlal Nehru University Jawaharlal Nehru University
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

JNU Admission 2019:  नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी (NTA)की ओर से पहली बार आयोजित किए जा रहे जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) एंट्रेंस एग्जाम 27 मई से शुरू होगी. यह परीक्षा 30 मई तक जारी रहेंगे. बता दें कि यह पहली बार है जब एंट्रेस एग्जाम पैटर्न मल्टीपलचॉइस क्वेश्चन (MCQ) पर आधारित हैं. इससे पहले एग्जाम में डिस्क्रिप्ट‍िव सवाल पूछे जाते थे. आइए जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम के पैटर्न के बारे में जानें.

Advertisement

जेएनू में इस परीक्षा पैटर्न को लेकर जेएनयू के स्टूडेंट यूनियन ने विवाद भी किया था. यूनियन का कहना था कि ऑनलाइन आयोजित इस परीक्षा पैटर्न से गरीब तबके के छात्र-छात्राओं को समस्या हो सकती है. सभी के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें एमसीक्यू फॉर्मेट में परीक्षा देने में परेशानी हो सकती है. हालांकि बाद में इस विषय पर सुलह कर लिया गया. 

ऐसा रहेगा परीक्षा पैटर्न

- परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे.

- परीक्षा की टोटल ड्यूरेशन 3 घंटे की होगी.

- परीक्षा पेपर कुल 100 अंकों का होगा.

- सभी क्वेश्चन इंग्ल‍िश मीडियम में पूछे जाएंगे. (लैंग्वेज कोर्स को छूट दी जाएगी)

- बीए, एमए, एमएससी, एमटेक, सीओपी और डीओपी प्रोग्राम के लिए परीक्षार्थ‍ियों का चयन एमसीक्यू एग्जाम में मिले अंकों पर होगा.

Advertisement

सिलेबस

किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी करना जरूरी है. और तैयारी के लिए सिलेबस जरूरी है. इस बार भी पिछले साल की परीक्षा और सिलेबस के अनुसार सिलेबस तैयार किया गया है. इस बार ऐसा है सिलेबस.  

- इंटरनेशनल स्टडीज

- लैंग्वेज ऑफ लिटरेचर एंड कल्चर

- लाइफ साइंसेज

- सोशल साइंसेज

- एनवायरमेंट साइंस

- कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंस

- फिजिकल साइंसेज

- कंप्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंस

- आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स

- बायोटेक्नोलॉजी

- संस्कृत स्टडीज

- मॉलिक्यूलर मेडिसिन

- लॉ एंड गवरनेंस

- नैनो साइंसेज

जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम के लिए स्टूडेंट को अलग-अलग सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे. इनमें क्वांटिटेटिव एबिलिटी, इंग्ल‍िश लैंग्वेज एंड लॉजिकल रीजनिंग, डिसिजन मेकिंग, जनरल नॉलेज, निबंध आदि शामिल हैं. जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन देशभर में 127 शहरों में किया जा रहा है. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी.

परीक्षा के दो दिन बाद जारी होंगे आंसर की

एनटीए द्वारा परीक्षा के एक या दो दिन बाद आंसर-की जारी किए जाएंगे. परीक्षार्थी जेएनयू के आध‍िकारिक वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर आंसर-की चेक कर सकते हैं. आंसर की के साथ-साथ क्वेश्चन पेपर और रिस्पांस शीट भी जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि अभी इसकी डेट कंफर्म नहीं हुई है.  

Advertisement

ये हुए हैं बदलाव

- जेएनयू की नई आध‍िकारिक वेबसाइट- ntajnu.nic.in है.

- इस साल पहली बार एनटीए द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

- पहली बार ऑनलाइन मोड में परीक्षा होगी.

- एंट्रेंस एग्जाम में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे.

- जेएनयू के परीक्षा केंद्र इस बार बढ़ा दिए गए हैं.

- परीक्षा का आयोजन 4 दिनों में दो शिफ्ट में होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement