Advertisement

लाखों रुपये कमाती है ये बिना पैरों वाली मॉडल

जन्म होते ही कन्या सेेसर के माता पिता ने उन्हें छोड़ दिया था. क्योंकि उनका जन्म बिना पैरों के हुआ था.

Kanya Sesser (photo: facebook) Kanya Sesser (photo: facebook)
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

जीवन में हर किसी को सबकुछ नहीं मिलता. वहीं कई ऐसे भी हैं जिन्हें जो जीवन से मिलता है वह उसी में खुश रहकर अपनी जिंदगी बिताते हैं. आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके पैर नहीं है,  इसके बावजूद भी वह अपने सभी काम खुद कर लेती है. वह किसी पर निर्भर नहीं है. साथ ही अपना खर्चा भी खुद उठाती है.

Advertisement

जानें-कौन हैं ये लड़की

पोर्टलैंड की रहने वाली 23 वर्षीय कन्या सेसर मॉडलिंग करके हजारों डॉलर भी कमा लेती है. आज ऐसे कई लोग हमारे बीच मिल जाएंगे जिनके पास सारी चीजें हैं लेकिन फिर भी अपने जीवन से दुखी रहते हैं. कन्या ससेरे उन सभी लोगों के लिए मिसाल हैं.

जब साथी बच्चे कर रहे थे 10वीं की पढ़ाई, तब सम्हिता बनीं इंजीनियर

...बिना पैरों के हुई पैदा

कन्या ससेरे बिना पैरों के पैदा हुई थी लेकिन उसने अपने हौसलों को कभी टूटने नहीं दिया. जो समाज में बिना हाथों पैरों के पैदा होता है उसको लोग अपाहिज बोलते हैं क्योंकि वह अपना काम स्वयं नहीं कर सकता. लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि वह जीवन में कभी किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी.

...बिना पैर की भी बेहद खूबसूरत

कन्या के पास भले ही पैर न हो लेकिन वह दिखने में दूसरे मॉडल की तरह खूबसूरत दिखती है. पैर ना होने की वजह से यह रैंप वॉक तो नहीं कर सकती, लेकिन अपने हाथों से ऐसे करतब दिखाती है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं. अपन मेहनत और हुनर के दम पर आज उनकी कमाई लाखों में है.

Advertisement

नर्सरी एडमिशन: जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी होंगे EWS के लिए नियम

...मंदिर में छोड़ कर चले गए थे घरवाले

कन्या सेसर का जन्म थाईलैंड में हुआ था वह बिना पैरों के पैदा हुई थी, इसीलिए उसके माता पिता उन्हें एक मंदिर में छोड़ कर चले गए, उस मंदिर से कन्या को एक पोलैंड के दंपति ने गोद लिया और वह उसे अपने साथ लेकर आए. उन्होंने कन्या को बड़े प्यार से पाला और थोड़ी बड़ी होने पर उसे व्हील चेयर के सहारे इधर उधर जाना सिखाया. लेकिन कन्या का मन था कि वह जीवन में कुछ ऐसा करें कि लोग उन्हें तरस की नजरों ने ना देखें.

पिता मनरेगा में मजदूर, स्कूल 20 KM दूर, बेटे ने किया NEET पास

...शुरू किया करतब दिखाना

पैर तो थे नहीं थे, इसलिए उन्होंने हाथों के जरिए व्हील चेयर के साथ ही करतब दिखाना शुरू कर दिया. 

करती हैं लाखों रुपये में कमाई

वह पोलैंड में मॉडलिंग में लाखों रुपये कमाती हैं. वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. कन्या बिना पैरों के लगभग सभी जगह घूम लेती हैं और सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि वह तैराकी भी करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement