कर्नाटक CET 2017: 2 मई से होंगे पेपर

KEA ने CET 2017 के एग्‍जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है. पेपर 2 मई से आरंभ होंगे.

Advertisement
एग्‍जाम एग्‍जाम

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

कर्नाटक एग्‍जामिनेशन अथॉरिटी यानी KEA ने अगले साल होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट की डिटेल्‍स जारी कर दी हैं. इन एग्‍जाम्‍स के जरिए आयुर्वेद, होम्‍योपैथी, यूनानी, नेचरोपैथी, इंजीनियरिंग, टेक्‍नोलॉजी और फॉर्म साइंस कोर्सेज की सीटें भरी जाएंगी.

UPSC इंजीनियरिंग एग्‍जाम: e-Admit कार्ड जारी...

12 दिसंबर को एक नोटिस जारी कर अथॉरिटी ने कहा है अगले साल भी मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में एडमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट यानी NEET के जरिए होगा ना कि CET के जरिए. हालांकि बाकी सीटें इसी टेस्‍ट के जरिए भरी जाएंगी. सरकारी और सरकारी कोटा सीट्स के माध्‍यम से चुने गए बच्‍चों की काउंसलिंग भी KEA ही करेगा.

Advertisement

वहीं मेडिकल एडमिशन के लिए रैंक लिस्‍ट के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी. छात्रों को CET की बजाए NEET में अच्‍छा प्रदर्शन करना होगा. इसी तरह, आर्किटेक्‍चर कोर्सों में एडमिशन के लिए, छात्रों को ना केवल नेशनल एप्‍टीट्यूड टेस्‍ट इन आर्किटेक्‍चर (NATA) में भाग लेना होगा, जिसे काउंसिल ऑफ आर्किटेक्‍चर लेगा, बल्कि उसमें अच्‍छी रैकिंग भी लानी होगी.

UP बोर्ड एग्‍जाम 2017 कैंसिल, जल्‍द जारी होगी नई डेटशीट

बता दें कि NEET का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेडरी एजुकेशन यानी CBSE करता है, जिसके फॉर्म जल्‍दी ही आ सकते हैं.

ये है शेड्यूल
KEA में 60 अंक के चार पेपर होंगे.
2 मई 2017: बायलॉजी — सुबह 10.30 – 11.50
2 मई 2017: मैथ्‍स— दोपहर 2.30 – 3.50
3 मई 2017: फिजिक्‍स— सुबह 10.30 – 11.50
3 मई 2017: केमिस्‍ट्री— दोपहर 2.30 – 3.50

ज्‍यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in पर क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement