कर्नाटक के गवर्नर ने लड़कियों से कहा- कोई जरूरत नहीं है आई-ब्रो सेट करवाने की

मैसूर में चल रहे भारतीय विज्ञान कांग्रेस सम्‍मेलन के दौरान कर्नाटक के गवर्नर वाजूभाई बाला ने दिया एक विवादित बयान.

Advertisement
कर्नाटक गर्वनर का कॉलेज गर्ल्‍स पर विवादित बयान कर्नाटक गर्वनर का कॉलेज गर्ल्‍स पर विवादित बयान
वन्‍दना यादव
  • बंगलुरू,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

लड़कियों के फैशन पर कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला ने बेबाक लेकिन विवादास्पद की है. उन्‍होंने देश की आधी आबादी को सलाह दी है कि वो फैशन और लिपस्टिक से दूर रहें, क्‍योंकि कॉलेज सौंदर्य प्रतियोगिता का प्‍लेटफॉर्म नहीं है.

गवर्नर ने 103वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस सम्‍मेलन के दौरान अपने संबोधन में यह सलाह न सिर्फ लड़कियों को दी, बल्कि इसमें लड़कों को भी शामिल किया. उन्होंने कहा कि लड़के और लड़कियां खुद इतने समझदार होते हैं कि उन्‍हें पता होता है कि उनकी जिंदगी में क्‍या महत्‍वपूर्ण हैं. कई बार उन्‍हें कुछ चीजों का त्‍याग भी करना होता है.

Advertisement

वाजूभाई वाला ने कहा, 'कॉलेज जाने वाली लड़कियों को फैशन नहीं करना चाहिए, क्‍योंकि वो यहां पढ़ने आती हैं न कि सौंदर्य प्रतियोगिता की तैयारी करने. लड़कियों को कोई जरूरत नहीं है आई ब्रो सेट करवाने की, लिपस्टिक लगाने की और बालों को ट्रिम कराने की.' राज्यपाल ने इन बातों को हल्के अंदाज में कहा, जिस पर महिला समितियों ने आपत्ति जताई है. हालांकि, मैसूर यूनिवर्सिटी में उपस्‍िथति छात्र और अन्‍य सभी लोगों ने इस बात का समर्थन किया, लेकिन वहां पर मौजूद वैज्ञ‍ानिकों के एक ग्रुप ने राज्यपाल की बात को गलत करार दिया.

सम्मेलन में उपस्थित एक छात्रा पल्‍लवी का कहना है कि सौंदर्य और फैशन का पढ़ाई से कोई लेना देना नहीं हैं. यह एक व्‍यक्तिगत पसंद और निर्णय है कि कौन खुद को किस तरह रखना चाहता है. वह कहती हैं, 'कौन कहता है कि फैशनेबल लड़कियां समझदार और पढ़ने में अच्‍छी नहीं होती. गवर्नर विज्ञान से जुड़े इतने महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान विज्ञान को आगे बढ़ाने की योजनाओं की जगह लड़कियों पर फालतू कमेंट कैसे कर सकते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement