Advertisement

Article 370: प्रशासन के निर्देश, कश्मीर में 19 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

बीते 12 दिनों से जम्मू-कश्‍मीर से धारा-370 हटाये जाने के बाद से शांति बनी हुई है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य प्रशासन ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को सोमवार 19 अगस्त से खोलने के निर्देश दिए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मानसी मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

बीते 12 दिनों से जम्मू-कश्‍मीर से धारा-370 हटाये जाने के बाद से शांति बनी हुई है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य प्रशासन ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को सोमवार 19 अगस्त से खोलने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू होने के कारण घाटी में स्कूल कॉलेज 12 दिनों से बंद हैं. 16 अगस्त को जम्मू कश्मीर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण हैं. घाटी के ज्यादातर हिस्सों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में भी ढील दी गयी है. अभी तक स्थिति शांतिपूर्ण है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की तैनाती पहले की तरह ही है. लोगों को शहर के आसपास और अन्य शहरों में आवाजाही की इजाजत दी गई है.

Advertisement

संचार सेवाएं अभी भी ठप

इसी महीने की पांच अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने की घोषणा की थी. इससे पहले ही कश्मीर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. वहां की संचार सेवाएं इंटरनेट, मोबाइल, फोन और केबिल टीवी आदि पर पाबंदी लगा दी थी. वहां के राज्य प्रशासन ने सरकारी कर्मचारियों को रेडियो के जरिये शुक्रवार को काम पर आने के निर्देश दिए हैं. लेकिन अभी तक संचार सेवाएं बहाल नहीं की गई हैं.

जम्मू-कश्मीर से लगातार शिक्षा, संचार और परिवहन  सभी तरह की सेवाएं बाधित होने की खबरें आ रही हैं. इस कड़ी में प्रशासन लगातार लोगों से बातचीत करके माहौल को फिर से सामान्य करने की दिशा में काम कर रहा है. अब देखना ये है कि ये हालात कब तक पटरी पर आते हैं.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार सरकारी कार्यालय और सचिवालय आज से कामकाज शुरू कर देंगे. राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार जुमे की नमाज के दौरान हालात पर नजर रखेगी. आगे इसी के आधार पर आम लोगों के लिए भी प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार किया जाएगा. बता दें कि कश्मीर में 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस का उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के मुख्य सचिव रोहित कंसल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का उत्सव शांतिपूर्ण रहा और घाटी में कोई अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement