Advertisement

8 फरवरी से शुरू होगी केन्द्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्र‍िया

केन्द्रीय विद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो जाएगी. आवेदन 10 मार्च तक किए जा सकेंगे.

केंद्रीय विद्यालयों में 8 फरवरी से कक्षा एक की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके आवेदन 10 मार्च तक किए जा सकेंगे.

वहीं 18 मार्च को प्रवेश के लिए चुने गए बच्चों की पहली सूची जारी की जाएगी. क्‍लास 2 से ऊपर के स्‍टूडेंट्स के लिए 4 अप्रैल से आवेदन फॉर्म मिलेंगे और 18 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकेंगे .

Advertisement

दाखिले के लिए पांच स्तर की कैटेगरी तय की गई हैं, जो इस प्रकार हैं:

1. केंद्र सरकार के ट्रांसफर होने वाले अधिकारी और कर्मचारी आएंगें.

2. दूसरे स्तर पर केंद्र सरकार के ट्रांसफर न होने वाले अधिकारी और कर्मचारी आएंगे.

3. इसके बाद राज्य कर्मचारी आएंगे.

4. राज्य सरकार के अधीन आने वाले पब्लिक सेक्टर यूनिट में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चे आएंगे.

5. इस कैटेगरी में सामान्य जनता को जगह दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement