Advertisement

इन राज्यों की उपलब्ध‍ियों से क्या अपडेट हैं आप, परखें इस क्वि‍ज से

हाल ही में कुछ राज्यों ने खास उपलब्ध‍ियां हासिल की हैं. इस मुकाम को पाने वाले ये देश के पहले राज्य भी बने हैं. क्या आपको पता है इनके बारे में...

Current Affairs Current Affairs
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

राज्यों की तरक्की मिलकर ही देश के आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करती है. ऐसे में अलग-अलग राज्यों ने हाल ही में कुछ खास उपलब्ध‍ियां हासिल करते हुए उस क्षेत्र में देश का पहला राज्य बनने का गौरव प्राप्त किया है. इस क्विज के जरिए परखें क्या आप इस बारे में अपडेट हैं :

1. 100 फीसदी प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है?

(a) बिहार (b) पश्चिम बंगाल (c) केरल (d) उत्तर प्रदेश

2. जेंडर एजुकेशन अनिवार्य करने वाला पहला राज्य कौन है?
(a) मणिपुर (b) असम (c) दिल्ली (d) तेलंगाना

3. देश के पहले ऑर्गेनिक स्टेट का नाम क्या है?
(a) सिक्किम (b) असम (c) मणिपुर (d) हरियाणा

4. सेरोगेसी के जरिए मां बनने वाली सरकारी कर्मचारियों को 180 दिनों की छुट्टी देने की घोषणा करने वाला पहला राज्य कौन सा है?
(a) पंजाब (b) महाराष्ट्र (c) तमिलनाडु (d) चेन्नई

5. भारत का पहला राज्य जिसने अपनी रिटेल पॉलिसी की घोषणा की है.
(a) आंध्र प्रदेश (b) तेलंगाना (c) तमिलनाडु (d) उत्तर प्रदेश

जवाब: 1. (c) केरल 2. (d) तेलंगाना 3. (a) सिक्किम 4. (b) महाराष्ट्र 5. (a) आंध्र प्रदेश

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement