Advertisement

बाढ़ के चलते केरल उम्मीदवारों के लिए आगे बढ़ी CA एग्जाम रजिस्ट्रेशन की तारीख

केरल में आई भयंकर बाढ़ के चलते कई घर तबाह हो गए हैं, ऐसे में वहां के छात्रों का भी भारी नुकसान हुआ है. इसलिए जो केरल के छात्र के नवंबर में CA परीक्षा देने वाले हैं उनके लिए राहत भरी खबर है कि अब आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने केरल उम्मीदवारों को राहत देते हुए नवंबर 2018 में होने वाली सीए परीक्षा के आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.  ये फैसला केरल में आई बाढ़ के कारण लिया गया है.

ICAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org  पर नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है. जिसमें बताया गया है कि केरल के निवासियों के लिए सीए परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख को 8 सितंबर के लिए बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

बाकी शहरों के उम्मीदवारों के लिए आखिरी तारीख 27 अगस्त है.अन्य शहरों के उम्मीदवारों की फीस फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है. लेट फीस जमा करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर है. केरल के उम्मीदवार बिना किसी लेट फीस के 8 सितंबर, 2018 तक ऑनलाइन परीक्षा के लिए फीस का फीस भर सकते हैं.

कैसे करें CA exams 2018 के लिए आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं.

- "Login" पर क्लिक करें.

"Register Now" का बटन दबाएं.

- मांगी गई जानकारियां भरें.

- Online Registration FAQ सेक्शन में जाकर डिटेल्स देखें.

- अब आवेदन का कोड आपके नंबर पर भेज दिया जाएगा.

- अब आवेदन फॉर्म को पूरा करने के लिए बाकी की प्रक्रिया पूरी करें.

- फॉर्म भरने के बाद प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement