Advertisement

Kerala KEAM Result: cee-kerala.org और cee.kerala.gov.in पर करें चेक

CEE ने आज केरल के KEAM रिजल्ट आज आने वाले हैं. ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट...

Kerala KEAM 2017 Results Kerala KEAM 2017 Results
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

The Commissioner of Entrance Examinations (CEE) आज केरल के KEAM रिजल्ट अनाउंस करने वाला है. गौरतलब है कि ये एग्जाम 24-25 अप्रैल को हुए थे. केरल, मुंबई और दुबई में 1.6 लाख उम्मीदवारों ने Kerala KEAM एग्जाम दिए थे.
केरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मेडिकल कोर्स के रिजल्ट आप cee-kerala.org और cee.kerala.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है.

Bihar Board Class 12 commerce का Result आज हो सकता है जारी, यहां देखें

Advertisement

ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले ee-kerala.org और cee.kerala.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

- लिंक पर क्ल‍िक करें.

- नये पेज पर खुले फॉर्म में सभी अपनी डिटेल्स भरें.

Tamil Nadu Board Class 12 Result: www.tnresults.nic.in पर करें चेक

- रिजल्ट आपके सामने होगा.

- रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर उसे सेव कर लें और उसका एक प्रिंट निकाल लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement