Advertisement

Kerala SSLC Result 2018: परिणाम घोषित, 97.84 फीसदी छात्र पास

केरल SSLC 2018 का परिणाम जारी कर दिया गया है. ऐसे करें चेक

Kerala SSLC Result 2018 Kerala SSLC Result 2018
प्रियंका शर्मा
  • ,
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

केरल सेकेंडरी स्‍कूल लीविंग सर्टिफिकेट यानी SSLC या कक्षा 10 बोर्ड एग्‍जाम के रिजल्ट जारा कर दिए गए हैं. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह  केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट  keralaresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट दखें सकते हैं

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  kerala.gov.in,  keralapareekhabhawan.in या keralaresults.nic.in पर जाएं.

- रोल नंबर एंटर करें और सब्मिट करें.

Advertisement

AP SSC 10th Results: घोषित हुए नतीजे, ऐसे करें चेक

- अब आपका रिजल्‍ट ऑनस्‍क्रीन दिखने लगेगा.

JKBOSE 10th Result 2018: रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

- प्रिंटआउट लें और अपने पास रख लें.

बता दें, इस साल करीब 4,40,000 छात्रों  ने यह परीक्षा दी थी. इनमें 2,24,564 लड़के और 2,16539 लड़कियां शामिल थीं. परीक्षा 4 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली थीं. बोर्ड ने इस परीक्षा को करवाने के लिए करीब 3 हजार सेंटर्स बनाए थे.  इस साल कुल 97.84 प्रतिशत बच्‍चे इस परीक्षा में सफल रहे हैं. पिछले साल रिजल्ट 25 मई को जारी किए गए थे. जिसमें 98.6 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 34,313 छात्रों ने सभी विषयों के लिए A+ हासिल किया है. एर्नाकुलम जिला के 99.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement