Advertisement

IIM नागपुर: कैंपस प्लेसमेंट में दर्जी के बेटे को मिला 19 लाख का सैलरी पैकेज

आईआईएम नागपुर के छात्र जस्टिन फर्नांडीज की जिन्हें कैंपस प्लेसमेंट में 19 लाख रुपये सलाना पैकेज का ऑफर मिला है

Justin Fernandez Justin Fernandez
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो सफलता आपको एक दिन जरूर मिलती है. ऐसी ही एक कहानी है आईआईएम नागपुर के छात्र जस्टिन फर्नांडीज की जिन्हें कैंपस प्लेसमेंट में 19 लाख रुपये सलाना पैकेज का ऑफर मिला है. 27 साल के जस्टिन केरल के कोल्लम के रहने वाले हैं. वह एक गरीब परिवार से आते हैं. उन्होंने बताया बचपन में उनके पास ज्यादा फैसेलिटिज नहीं थी फिर भी वह हमेशा कुछ बड़ा करने का ख्वाब देखते थे. उन्होेंने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत की. 

Advertisement

यहां मिली नौकरी

जस्टिन को आईआईएम नागपुर के कैम्पस प्लेसमेंट में अब तक का सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज मिला है. उन्हें हैदराबाद की वैल्यू लैब द्वारा एसोसिएट डायरेक्टर पोस्ट के लिए 19 लाख रुपए का सालाना पैकेज का ऑफर दिया गया है.

IIM संबलपुर: कैंपस प्लेसमेंट में महाराष्ट्र के इस छात्र को मिला 60 लाख का सैलरी पैकेज

मुश्किलों की से की पढ़ाई

जस्टिन का बचपन गरीबी में बीता. उनके पिता और दादा दर्जी का काम करते हैं. जस्टिन ने बताया परिवार की सालाना इनकम 50 हजार है जिसमें पूरा घर का खर्चा चलाना होता था. लेकिन इतने कम पैसे में उनके परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा था.

जस्टिन ने बताया मुश्किलों के इस दौर में आंटी ने काफी साथ दिया. उन्होंने कहा अगर अगर मेरे पीछे एक आंटी का हाथ न होता तो शायद मैं इस मुकाम तक कभी नहीं पहुंच पाता. उन्होंने कहा कि मेरी आंटी कहा करती थी कि सिर्फ शिक्षा के जरिए ही उनकी और परिवार की स्थिति सुधर सकती है. बता दें उनकी आंटी ने 12वीं तक पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई.

Advertisement

मिसाल: 96 साल की उम्र में स्कूल जा रही है ये बुजुर्ग महिला

स्कॉलरशिप ने की पढ़ाई आसान

जस्टिन बचपन से ही एक होनहार छात्र थे. 12वीं क्लास के उन्होंने त्रिवेंद्रम के सरकारी इंजिनीयरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की. जहां स्कॉलरशिप मिलने के बाद उनकी लाइफ आसान हो गई.आपको बता दें, आईआईएम नागपु में दाखिला लेने से पहले उन्होंने दो साल तक जस्टिन ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया. उनका मन आईआईएम कोझिकोड से एमबीए करने के था लेकतन चाहते थे, लेकिन वह पहले अटेम्पट में दाखिला नहीं ले पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement