Advertisement

प्रोफेसर के कमेंट पर छात्राओं का विरोध, FB पर डाली टॉपलेस फोटो

केरल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो महिलाएं एक प्रोफेसर के विरोध में फेसबुक पर टॉपलेस हो गईं. आरोप है कि एक प्रोफेसर ने फीमेल स्टूडेंट्स के ब्रेस्ट की तुलना तरबूज की स्लाइस से की थी.

फोटो साभार- फेसबुक फोटो साभार- फेसबुक
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

केरल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो लड़कियां एक प्रोफेसर की भद्दी टिप्पणी के विरोध में फेसबुक पर टॉपलेस हो गईं. आरोप है कि एक प्रोफेसर ने फीमेल स्टूडेंट्स के ब्रेस्ट की तुलना तरबूज से की थी. जिससे सोशल मीडिया पर उनका विरोध हो रहा था, लेकिन दो लड़कियों ने इसका विरोध करते हुए अपनी टॉपलेस तस्वीर फेसबुक पर शेयर कर दी.

Advertisement

हालांकि फेसबुक ने उनकी तस्वीरों के वापस ले लिया है और उन लड़कियों का अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया है. बता दें कि इस अभियन की पहले भी काफी चर्चा हो चुकी है और लोग इस अभियान को लेकर पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों रिस्पॉन्स दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कोझिकोड के एक कॉलेज के प्रोफेसर ने कहा था कि कॉलेज में लड़कियां अपने ब्रेस्ट हिजाब से नहीं छुपाती है, बल्कि इसे लाल तरबूज के एक टुकड़े की तरह दिखाती है.

अमेरिका जाकर ये काम करने लगी रितू, अब बनी करोड़ों की मालिक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोफेसर ने कहा है कि 'मैं एक कॉलेज का शिक्षक हूं, जहां 80 फीसदी लड़कियां हैं और उसमें से अधिकतर मुस्लिम है. वो लड़कियां धार्मिक परंपरा के आधार पर कपड़े नहीं पहनती है. वो अपने ब्रेस्ट को हिजाब से नहीं ढकती है, बल्कि इसे लाल तरबूत के टुकड़े की तरह दिखाती है.'

Advertisement

24 साल की इस लड़की ने रचा इतिहास, बनी सबसे युवा MBBS सरपंच

इसका विरोध करते हुए विष्णु नाम के एक लड़के ने अपने पार्टनर की टॉपलैस तस्वीर पोस्ट की. उसके बाद तिरुवंनतपुरम की रहने वाले एक यूजर ने ऐसी ही खुद की तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर दी.

टॉपलेस तस्वीर फेसबुक पर डालने वाले लड़की का कहना है कि 'ये आपकी इच्छा है. महिलाओं को वो कपड़े पहनने का अधिकार है, जो वो पसंद करती है. उन्होंने ये भी सवाल खड़ा किया थि कब हमारा समाज महिलाओं को निशाने पर लेना बंद करेगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement