Advertisement

खादी सेक्टर में 19.5 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी

अगर आप खादी सेक्टर में नौकरी पाने चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. यहां 19.5 करोड़ नई नौकरियां पैदा होने वाली हैं.

Kalraj Mishra Kalraj Mishra
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा है कि आने वाले वर्षों में खादी सेक्टर में 19.5 लाख नौकरियां तैयार होंगी. उनके मुताबिक 2016-17 में खादी का उत्पादन बढ़कर 1,300 करोड़ हो जाएगा.

उन्होंने बताया, 'केंद्रीय बजट में खादी और ग्रामोद्योग में 340 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. 2016-17 में ग्रामाद्योग उत्पादन बढ़कर 45,000 करोड़ रुपये का होगा. इसके कारण 163 लाख लोगों के लिए नौकरियां पैदा होंगी.

Advertisement

कलराज मिश्रा ने कहा कि मंत्रालय ने 3,000 करोड़ रुपये के आवंटन का इस्तेमाल बड़ी स्कीमों जैसे पीएमईजीपी, स्फूर्ति, एस्पायर में किया जाएगा. उनके मुताबिक प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी प्रोग्राम (पीएमईजीपी) के तहत 1,139 करोड़ रुपये के फंड को 2016-17 में इस्तेमाल किया जाएगा. इससे 55,000 परियोजनाओं के कार्यान्वयन में मदद मिलेगी जिससे 4,25,000 से ज्यादा लोगों के लिए नौकरी पाने के अवसर पैदा होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement