Advertisement

इन देशों में होते हैं अजीबो गरीब कानून, आप भी जानें

ये हैं दुनिया के सबसे अजीबो गरीब कानून.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

हर देश का अपना अलग रहन-सहन और कानून होते हैं. जिसे हर नागरिक को अपनाना पड़ता है. वहीं दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां अजीबो-गरीब कानून अपनाएं जाते हैं. अगर आप भी इन कानून के बारे में जानेंगे तो अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

आइए जानें उन देशों के बारे में जहां होते हैं ये अजीबो-गरीब कानून

1. La Paz, Bolivia में शादी शुदा औरतों को एक ग्लास से ज़्यादा वाइन पीने की इजाजत नहीं दी जाती.

Advertisement

2. सिंगापुर में चुइंगम चबाना बैन है. वहीं के नागरिक ये नहीं चबा सकते.

3. इटली के कैपरी में शोर करने वाले जूते और चप्पल बैन हैं.

संसद से रिटायर होने के बाद सांसदों को मिलतें हैं ये भत्ते और पेंशन

4. ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में मर्दों का गाउन पहनना बैन है.

5. अल्बर्टा के एक शहर में कोई किसी पर चिल्लाना तो दूर गाली देना भी बैन है.

6. Eboli, Italy में चलती गाड़ी में किस करने पर है 415 यूरो का जुर्माना है.

7. Oklahoma में कुत्ते को चिढ़ाने पर जेल हो सकती है.

क्या हाथी भी करता है 'स्मोकिंग'? ये है इस वायरल वीडियो का सच

8. वाशिंगटन के विल्बुर में बदसूरत घोड़े पर बैठ कर सवारी करना बैन है.

9. फ्लोरिडा में वो ही महिलाएं स्काई ड्राइव कर सकती हैं जो शादी शुदा हैं.

Advertisement

ये हैं दुनि‍या की सबसे महंगी चॉकलेट, 6 लाख से ज्यादा है कीमत

10. इटली में पनीर की कम्पनी में काम करते वक्त सोना मना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement