Advertisement

DU admissions 2016: जानें जरूरी फैक्‍ट

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जानें ये जरूरी बातें.

DU admissions 2016 DU admissions 2016

देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटीज में से एक है दिल्‍ली यूनिवर्सिटी. जहां दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है. आप भी लेना चाहते हैं एडमिशन तो जाने नए नियम और बदलाव के बारे में:

इन कोर्स में एडमिशन के लिए होगा एंट्रेंस एग्‍जाम:
दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में 1500 सीटों के पर इस साल एंट्रेंस एग्‍जाम होंगे. ये हैं कोर्स की लिस्‍ट:
बैचलर ऑफ मैनजमेंट स्‍टडीज
बीए ऑनर्स
बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन
बीटेक
बैचलर ऑफ इलेमेंट्री एजुकेशन
बीए मल्‍टीमीडिया एंड मास कम्‍यूनिकेशन

Advertisement

एग्‍जामिनेशन की तारीख:
एडमिशन के लिए 13 मई से आवेदन शुरू हो गए हैं, स्‍टूडेंट्स 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
इस बार सभी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे.
इन परीक्षाओं के लिए लिखित परीक्षा 19 जून से 23 जून 2016 के बीच होगी. परीक्षाओं के नतीजे 4 जुलाई तक आने की संभावना है.

नए कोर्स:
इस बार डीयू के 63 कॉलेज में 54 हजार सीटें हैं, जिसमें 500 सीटें नए कोर्स को देखते जोड़ी गई हैं.
भीमराव अम्‍बेडकर कॉलेज: हिस्‍ट्री ऑनर्स  
दौलत राम कॉलेज: बीएससी ऑनर्स
इंद्रप्रस्‍थ कॉलेज फॉर वुमेन: सोशियोलॉजी और ज्‍योग्राफी में बीए ऑनर्स
कालिंदी कॉलेज: बॉटनी, जूलोजी, केमेस्‍ट्री और ज्‍योग्राफी से जुड़े कोर्स
आर्यभट्ट कॉलेज: कंप्‍यूटर साइंस में बीएससी और साइकोलॉजी में बीए ऑनर्स
गार्गी कॉलेज: मैथ्मैटिक्‍स में कोर्स

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement