Advertisement

क्‍या पौधे चलते हैं ?

पौधों और पशुओं में एक फर्क होता है कि पशु एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक चल सकते हैं, जबकि पौधे नहीं. लेकिन यह बात सभी प्रकार के पौधों पर लागू नहीं होती है.

Plant Plant

पौधों और पशुओं में एक फर्क होता है कि पशु एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक चल सकते हैं, जबकि पौधे नहीं. लेकिन यह बात सभी प्रकार के पौधों पर लागू नहीं होती है. कई पौधे ऐसे होते हैं जो स्‍वत चलते हैं.

उदाहरण के लिए एक कोशकीय सूक्ष्‍म जीवाणु अमीबा कूटपादों के सहारे पानी में चलते हैं. हाइड्रेला एवं क्‍लैमाइडोमोनस आदि शैवाल अपने बारीक धागे जैसी रचनाओं को पतवार की तरह चलाकर पानी में तैरते हुए एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक चले जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement