Advertisement

इन सड़कों से गुजरने पर सुनाई देता है संगीत

अगर आप सैर-सपाटे में रुचि रखने के साथ संगीत प्रेमी भी हैं तो दुनिया के इन हाइवे के बारे में जरूर जानें, जहां कारों के चलने पर सड़कों से मधुर संगीत पैदा होता है.

Musical Highway Musical Highway

जानिए दुनिया के उन हाईवे के बारे में जहां कारों के चलने पर सड़कों से मधुर संगीत पैदा होता है. जो लोगों के सफर को यादगार बनाता है:

1. द एस्फाल्टोफोन:
कहां:
जिलिंग, डेनमार्क

क्या है खास: हाईवे पर संगीत पैदा करने वाली तकनीक की खोज साल 1995 में हुई थी. डेनमार्क के दो कलाकार फुटपाथ मार्कर तकनीक के साथ आए और उन्होंने हाईवे पर बॉट्स-डॉट्स जैसी रूम्बल स्ट्रिप तैयार की. जब कार इन निशान के ऊपर से गुजरती है तो एक मधुर संगीत सुनाई देता है.

Advertisement

2. म्यूज़िकल हाईवे, रूट 66
कहां:
न्यू मेक्सिको

क्या है खास: अलबुकर्क और तिजेरस के बीच पुराने रूट 66 पर स्पेशल रूम्बल स्ट्रिप्स मौजूद है. जब गाड़ियां 45 मील प्रति घंटे की रफ्तार (बिल्कुल 45 मील) से उन पर गुजरती हैं, तो उनसे एक संगीत निकलता है. म्यूजिकल हाईवे इस खूबसूरती को और शानदार बना देता है.

3. सुबारू हाईवे
कहां:
जापान

क्या है ख़ास: जापान में शिंजुआ शिनोदा के साथ एक हादसा हुआ. काम के दौरान गलती से बुल्डोजर ने सड़क को खरोंच दिया. जब उस सड़क पर से गाड़ियां निकलीं तो मधुर और रोचक संगीत पैदा हुआ. इसको दोहराकर जापान ने शिंजुआ के नेतृत्व में 4 म्यूजिकल रोड बनाए. ये होक्काइडो, वाकायमा, शिंजुओका और गुनमा में मौजूद हैं.

4. सिविक म्यूज़िकल रोड:
कहां:
लैंकेस्टर, कैलिफॉर्न‌िया

क्या है खास: लैंकेस्टर में मौजूद म्यूजिकल स्ट्रेच दूसरी स्ट्रेच की तरह है. इसको पहले एक रिहा‌इशी इलाके में लगाया गया था लेकिन उससे पैदा होने वाली आवाज़ों से तंग आकर कुछ ही हफ्तों में वहां के लोगों ने शिकायत कर दी. लोगों की शिकायतों के बाद उसे वहां से इंडस्ट्र‌‌ियल इलाके में तैयार किया गया.

Advertisement

5. सिंग‌िंग रोड
कहां
: एनयैंग, दक्षिण कोरिया

क्या है खास: यहां मौजूद स्ट्रैच को ऐसे तैयार किया गया है कि जब गाड़ी उस पर से गुज़रती है तो नर्सरी की कविता 'मैरी हैड ए लिट‌िल लैंब' की ध्व‌न‌ि निकलती है. ये पर्यटकों से ज्‍यादा मोटरसाइकिल सवारों के लिए ज्‍यादा कारगर है क्योंकि ये उन्हें सतर्क और चौंकन्ना रखती हैं. ये सिंग‌िंग रोड ऐसी जगह मौजूद है, जहां ओवरस्पीड के कारण बड़ी तादाद में हादसे हुए हैं. दक्षिण कोरिया में 68 फीसदी हादसे नींद आने, ओवर स्पीड और ध्यान भटकाव के कारण होते हैं.

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement