Advertisement

परीक्षा में सफलता दिलाएंगे इन सवालों के जवाब

अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो करंट अफेयर्स के इस सवालों के जवाब जरूर जान लें...

Current Affairs of feb Current Affairs of feb
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

जनरल नॉलेज के ये 5 सवाल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए जानना जरूरी है...

1. इसरो ने किस स्वेदेशी क्रायोजेनिक इंजन के परीक्षण में 20 फरवरी को सफलता पाई है?
(a) क्यूएक्स 60 2. (b) सीई 20 3. (c) वाई वाई 2 4. (d) आर जेड 44

2. किस शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे 2016 में सबसे स्वच्छ शहर बताया गया है?
1. (a) मैसूर (b) चंडीगढ़ (c) पटना (d) बंगलुरु

Advertisement

3. 13वें साउथ एशियन खेल का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) नेपाल (b) पाकिस्तान (c) भारत (d) चीन

4. हाल ही में लॉन्च हुए भारत के सबसे सस्ते मोबाइल का नाम क्या है?
(a) फाइटर 4 (b) भारत 47 (c) रेस 27 (d) फ्रीडम 251

5. उस्ताद अब्दुल राशिद खान, जिनकी मृत्यु हाल ही में हुई है वे शास्त्रीय संगीत के किस घराने से आते थे?
(a) आगरा घराना (b) ग्वालियर घराना (c) बनारस घराना (d) जयपुर-अतरौली घराना

जवाब:
1. (b) सीई-20 2. (a) मैसूर  3. (a) नेपाल 4. (d) फ्रीडम 251 5. (b) ग्वालियर घराना

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement