Advertisement

पैसे बचाने के लिए फॉलो करें ये छोटी-छोटी आदतें..

अगर आप चाहते हैं भविष्य में किसी भी किसी भी तरह की परेशानी न हो तो जान लें कैसे करें पैसों की बचत..

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

पैसा हर कोई बचाना चाहता है, लेकिन न चाहते हुए भी पैसे बच नहीं पाते. अगर आप स्टूडेंट हैं तो ये बात बखूबी जानते होंगे कि पैसा बचाना कितना जरूरी है. क्योंकि बचाए हुए यही पैसे आपके फ्यूचर में काम आएंगे. आज हम आपको उन छोटी- छोटी आदतों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से पैसे बचा सकते हैं...

Advertisement

फॉलो करें ये टिप्स

लिस्ट बनाएं- महीने की शुरुआत से तय कर लें आपको कितना पैसा कहां और कब खर्चा करना है. इसकी एक लिस्ट बना लें. साथ ही ये भी देख लें, पैसे कहां और कैसे बचाए जा सकते हैं. किन चीजों पर कम खर्चा किया जा सकता है.

सैलरी के साथ हर महीने ऐसे होगी एक्स्ट्रा कमाई, यहां करें निवेश!{mosgallery}

दिखावा न करें- कुछ भी नया खरीदने से पहले ध्यान से सोच लें क्या आपको उस सामान की सच में जरूरत है या नहीं. यदि वह सामान आप सिर्फ दिखावे के लिए ले रहे हैं तो उसे न लें. क्योंकि ऐसा माना जाता है सबसे ज्यादा खर्चा उन चीजों पर होता है जिनका दिखावा हम लोगों के सामने करना चाहते हैं.

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम करें- जब हम कैश में पेमेंट करते हैं तो पैसा अपने बटुए से निकलता है, इस तरह से पैसा निकलते हुए पैसे के खर्च होने का एहसास होता है. कार्ड से पेमेंट करते हैं तो यह एहसास नहीं होता. जब भी बाजार खरीददारी के लिए जाएं, अपना बजट निश्चित करें, उतना ही कैश अपनी जेब में रखें जितनी जरूरत. क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड घर पर ही छोड़ दें. पैसे बचाने का ये बेस्ट तरीका है.

Advertisement

IBPS में निकली वैकेंसी, 8.94 लाख रुपये होगी सैलरी

छोटी बचत से शुरू करें-  अगर आप पैसा बचाना चाहते हैं छोटे- छोटे निवेश के बारे में सोचें. आप बैंक में जाकर जानकारी ले सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement