Happy Birthday: दुनिया के पहले बोलने वाले कार्टून मिकी माउस

मिकी माउस के किरदार को हमारे बीच आए आज 88 साल हो गए. वॉल्ट डिज्नी द्वारा बनाए गए इस किरदार के बारे में जानें कई दिलचस्प बातें...

Advertisement
Mickey Mouse Mickey Mouse

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

हमारा पूरा बचपन जिस एक कार्टून किरदार के सबसे नजदीक रहा है वह किरदार मिकी माउस है. इसे वाल्ट डिज्नी ने निर्मित किया था.  लाल पैंट, पीले जूते, सफेद दस्ताने पहनने वाला यह चूहा हमेशा मुस्कुराता दिखता है. आधिकारिक तौर पर यह किरदार पहलेपहल साल 1928 में 18 नवंबर के रोज ही दिखा था. ऐसे में उसे हैप्पी वाला बर्थडे कहिए और साथ ही थैक्यू कहें कि उसने हमारी बोरिंग से बचपन को खुशनुमा बनाए रखने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी.

Advertisement

1. आज मिकी माउस 88 वर्ष का बच्चा है. बच्चा इसलिए क्योंकि मिकी आज भी जस का तस है. हमें हंसाता और गुदगुदाता हुआ.

2. साल 1929 से 1946 के बीच मिकी और मिनी के आवाज के पीछे वॉल्ट डिजनी थे.

3. मिकी माउस के निर्माण के लिए वॉल्ट डिज्नी को साल 1932 में ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.

4. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मित्र राष्ट्रों की सेनाओं के खुफिया अफसरों ने 'मिकी माउस' नाम को बतौर पासवर्ड इस्तेमाल किया था.

5. मिकी माउस दुनिया के इतिहास का ऐसा पहला कार्टून किरदार है जिसने बोलना शुरू किया. मिकी द्वारा बोला गया पहला शब्द 'हॉट डॉग' था.

6. डिज्नी द्वारा बनाई गई फिल्मों में पहला गाना 'यू हू' था. इसे मिनी पर फिल्माया गया था.

7. मिकी कार्टून किरदार के निर्माण की सबसे अलग बात यह है कि वॉल्ट डिज्नी खुद ही चूहों से डरते थे. इसके बावजूद उन्होंने इस किरदार को ऐसा बनाया.

Advertisement

8. मिकी माउस के दिखने वाले कान भले ही टेढ़े दिखाई देते हों मगर वे हमेशा गोलाकार होते हैं.

9. वॉल्ट डिज्नी ने इन्हें पहलेपहल 'मोरटाइमर हाउस' का नाम दिया था. उनकी पत्नी ने उन्हें यह नाम रखने के लिए कन्विंस किया.

10. हॉलीवुड के वॉक ऑफ फेम में शिरकत करने वाले पहले कार्टून किरदार का नाम मिकी माउस है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement