Advertisement

जानें सेल्फी से जुड़े 5 टर्म्स...

सेल्फी तो आपने कई बार ली होगी लेकिन क्या आप उनसे जुड़े कुछ रोचक टर्म्स को जानते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि सेल्फी को और क्या-क्या कहते हैं.

जानें सेल्फी से जुड़े 5 टर्म्स... जानें सेल्फी से जुड़े 5 टर्म्स...
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

आजकल लोगों में सेल्फी लेने का बहुत क्रेज है. हर जगह लोग सेल्फी लेते हुए आपको दिख जाएंगे. लेकिन क्या आपको पता है सेल्फी से संबंधित बहुत से क्रिएटिव शब्द भी हैं, जिनके बारे में आपको नहीं पता होगा. आज हम आपको कुछ ऐसे ही शब्दों के बारे में बताएंगे जिसका उल्लेख अरबन डिक्शनरी में है.

1. Felfie: जब फैमिली का एक सदस्य बाकी सदस्यों की तस्वीर खींचता है, तो उसे Felfie कहते हैं.

Advertisement

2. Shelfie: जब आप अपने साथ अपने बुक-शेल्फ की फोटो लेते हैं , तो उसे Shelfie कहते हैं.

3. Suglie: वो तस्वीर जिसमें आप बदसूरत दिखने की कोशिश करते हैं, उसे Suglie कहते हैं.

4. Welfie: वर्क आउट करते समय ली गई सेल्फी Welfie कहलाती है. लोग इसे अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं.

5 Youfie: जब आप बिना बताए अपने जान-पहचान वाले के साथ या किसी अजनबी के साथ साथ तस्वीर लते हैं, तो उसे Youfie कहा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement