Advertisement

नकल रोकने के लिए लाठी लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचीं सरपंच

बोर्ड परीक्षा में नकल रुकवाने के लिए कई महिलाओं के साथ हरियाणा के एक गांव की सरपंच परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई.

Exam Exam
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

बोर्ड परीक्षाओं में हो रही नकल को रोकने के लिए हरियाणा के एक गांव धनाना की सरपंच सुनीता के नेतृत्व में महिलाएं हाथों में लाठियां लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचीं.

वहां उन्होंने नकल कराने वाले लोगों को खदेड़ा. इन महिलाओं का कहना है कि अगर नकल करके बच्चे परीक्षा पास भी हो गए तो वे भविष्य में कुछ करने के काबिल नहीं होंगे. महिलाओं के मोर्चा संभालने के बाद परीक्षा शांतिपूर्ण चली. सरपंच सुनीता का कहना है कि नकल करने से परीक्षा में पास भले हो जाएं लेकिन बिना ज्ञान के उन्हें आगे नौकरी नहीं मिल पाएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहती हैं कि उनके गांव का कोई भी बच्चा नकल से परीक्षा पास हो. उनके साथ ही परीक्षा केंद्र पर आनेवाली महिलाओं का कहना है कि वे नकल रूपी अभिशाप को अपने गांव से खत्म कर देंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement