Advertisement

नकल करने की चाह में राजस्‍थान, एमपी के हजारों बच्‍चे जा रहे UP बोर्ड

राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के हजारों छात्र UP बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने के लिए नामांकन करा रहे हैं. इन सभी को पूरा भरोसा है कि वे नकल माफिया की मदद से UP में खुलकर नकल कर पाएंगे.

UP BOARD UP BOARD
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश से हजारों छात्र उत्‍तर प्रदेश बोर्ड ऑफ हाई स्‍कूल और इंटरमीडिएट एग्‍जामिनेशन 2016-17 लिए रजिस्‍टर करा रहे हैं. मतलब कि वे यूपी से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देना चाहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका कारण यूपी बोर्ड की उम्‍दा पढ़ाई नहीं है बल्कि वहां आसानी से होनी वाली नकल है. शिक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह बात तब सामने आई जब आगरा में 4,000 छात्रों ने स्विच करने की अर्जी दी.

Advertisement

एजुकेशन डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया, 'मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के कई छात्रों के ट्रांसफर सर्टिफिकेट संदेह के घेरे में हैं. कईयों में जिला शिक्षा अधिकारी के साइन ही नही हैं. कुछ अन्‍य में, स्‍टैंप धुंधली है तो किसी में छात्र का विवरण साफ नहीं है. ऐसे कई केस हमारे संज्ञान में हैं और हमने उनसे असली डॉक्‍यूमेंट्स मांगे हैं.'

UP: बोर्ड परीक्षा में नकल के साथ हो रही है वसूली भी

सूत्रों के अनुसार जिले के बाहरी हिस्‍सों में स्थित यूपी बोर्ड से मान्‍यता प्राप्‍त प्राइवेट कॉलेजों में नकल कराने वाले कई माफिया सक्रिय हैं, जो इन कॉलेजों में धड़ल्‍ले से नकल कराते हैं. पास कराने के लिए वे 15 से 20 हजार की कीमत वसूलते हैं.

बिहार: यूनिवर्सिटी की परीक्षा में खुलेआम नकल, टीचर के सामने ही धड़ल्ले से चोरी

Advertisement

आगरा के सीनियर सेकेंडरी डिपार्टमेंट ऑफिस को ऐसी कई शिकायतें मिलती हैं. ये शिकायतें मुख्‍य रूप से बाह, जैत पुर कलान, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, किरोली आदि क्षेत्रों से आती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement