Advertisement

कानून की यह जानकारी आपको बनाएगी जिम्मेदार और सजग नागरिक...

देश को सुचारू रूप से चलाने के लिए कानून बनाया जाता है और यह जरूरी है कि लोगों को इसकी पूरी जानकारी हो. जानें ऐसे ही कुछ कानून, जिनके बारे में पता होने से आपकी जिंदगी बेहतर हो सकती है....

Right to know Right to know
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

ऐसा हमारे साथ अक्सर होता है कि हमें सड़क चलते कोई पुलिस वाला डांट-फटकार देता है और हम अपना सा मुंह लेकर किनारे हट जाते हैं. हालांकि, होना तो यह चाहिए कि हम अपने कानूनी अधिकारों को जानते हों और उस पुलिस वाले को यह बतला दें कि आपका इस तरह व्यवहार उचित नहीं.

ऐसे में हम आपको अवगत करा रहे हैं कुछ ऐसे ही कानूनों से जिन्हें जानना बेहद जरूरी है. इनको जान लेने के बाद आप कानूनी तौर पर गलत और सही का अंतर समझ पाएंगे और अपने साथ दूसरे नागरिकों को सुरक्षा और जागरूकता देंगे.

Advertisement

1. गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा...
भारतीय कानून के मुताबिक, देश में कोई भी कंपनी गर्भावस्था के दौरान किसी महिला कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाल सकती. ऐसा करने पर कार्रवाई का प्रावधान है.

2. टॉयलेट में पानी मुहैया कराना...
भारतीय कानून के मुताबिक देश में सारे होटलों को बिना किसी शुल्क के टॉयलेट में पानी मुहैयया कराना होगा. ऐसा न करना कानूनन अपराध है.

3. गिरफ्तारी के दौरान अपराध जानने का अधिकार...
किसी भी शख्स को गिरफ्तारी से पहले यह जानने का अधिकार है कि उस पर क्या आरोप लगे हैं. साथ ही यह भी कि किस आधार पर उसे गिरफ्तार किया जा रहा है.

4. महिला कांस्टेबल है जरूरी...
पुलिस किसी भी महिला को बिना महिला पुलिस कांस्टेबल के हिरासत में नहीं ले सकती. यहां तक कि घर में दबिश देने के दौरान भी महिला कांस्टेबल होनी जरूरी है.

Advertisement

5. महिला को कभी भी गिरफ्तार नहीं किया जा सकता...
पुलिस किसी भी महिला को सुबह होने से पहले और सूर्यास्त के बाद कानूनन गिरफ्तार नहीं कर सकती.

6. बेटा-बेटी का हक बराबर है...
पैतृक संपत्ति में बेटों के साथ-साथ बेटियों का भी बराबर हक होता है. बेटियों को संपत्ति से वंचित नहीं किया जा सकता.

7. बलात्कार पीड़िता को आजादी...
बलात्कार और यौन हिंसा की शिकार महिला को आजादा है कि वो पुलिस स्टेशन जाने के बजाय घर पर ही अपना बयान दर्ज करा सकती है.

8. गाड़ी चलाते वक्त सारे कागजातों की जरूरत नहीं...
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप गाड़ी या दोपहिया चलाते वक्त सभी असली कागजात साथ रखें. ड्राइविंग करते वक्त लाइसेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट असली होने चाहिए. इंश्योरेंस और कार के RC की फोटो कॉपी भी चल जाएगी. इसके लिए आपका चालान नहीं काटा जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement