Advertisement

#Leapyear में मिलता है एक्स्ट्रा दिन, तो काम करें या छुट्टी मनाएं!

लीप वर्ष में फरवरी में 28 की जगह 29 दिन मिलते हैं. कई लोगों का मानना है कि इस दिन सभी की छुट्टी होनी चाहिए. वैसे इसे लेकर और भी कई दिलचस्प फैक्ट्स हैं. जानते हैं इनके बारे में -

leap year leap year

लीप वर्ष में फरवरी में 28 की जगह 29 दिन मिलते हैं. कई लोगों का मानना है कि इस दिन सभी की छुट्टी होनी चाहिए. वैसे इसे लेकर और भी कई दिलचस्प फैक्ट्स हैं. जानते हैं इनके बारे में -

लीप वर्ष क्या होता है:
हर चार वर्ष बाद आने वाला वर्ष, लीप वर्ष या अधिवर्ष कहलाता है. इस वर्ष में 365 के स्थान पर 366 दिन होते हैं. यह एक दिन साल के सबसे छोटे महीने यानी फरवरी में जोड़ा जाता है. दरअसल, पृथ्वी को सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन और लगभग 6 घंटे लगते हैं. इस कारण से प्रत्येक चार वर्ष में एक दिन अधिक हो जाता है.

Advertisement

फैक्‍ट:
1. अमेरिका में लोगों ने इस दिन छुट्टी दिए जाने की मांग रखी है, जिसकी वजह इस दिन काम करने पर अधि‍क सैलरी न दिए जाना है.

2. देश का यूनियन बजट 2016 वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने लीप ईयर के दिन पेश किया है.

3. जेरुसलम के ए‍क होटल ने 29 फरवरी को आने वाले मेहमानों के लिए खास पैकेज के ऑफर निकाले हैं. इसके लिए आपको अपने पार्टनर के साथ वहां ठहरना होगा और अगर महिला इस तारीख को होटल में कंसीव करती है तो वे आपको कई सर्विस मुफ्त देंगे. हालांकि ऐसा बेबी होने के बाद ही होगा.

4. लीप ईयर में पैदा होने वाले लाेगों को लीपिंग और लीपर कहते हैं.

5. इस दिन जन्‍में लोगों में अल रोसेन बेसबॉल खिलाड़ी, सी.एच.रोमेरो. अल सलेवेडोर के राष्ट्रपति, क्रिस कोनेली अमेरिकी संगीतकार, डैनिस वाल्गर जर्मनी रग्बी खिलाड़ी, जेरी फ्राई अमेरिकन बेसबॉल खिलाड़ी, जीरो आकागावा जापानी उपन्यासकार, मर्वेन वारेन अमेरिकी संगीतकार, टेलर वेलमैन अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी और टैरेन्स लांग अमेरिकी बेसबॉल खिलाड़ी शामिल हैं.

Advertisement

6. चांस की बात है कि हर लीप ईयर में अमेरिका में प्र‍ेजिडेंट पद के चुनाव होते हैं.

7. क्रिकेट वर्ल्ड कप हर चार साल में आयोजित कराया जाता है और एक तरह से यह भी लीप ईयर में ही होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement