Advertisement

मिसाल: भारतीय मूल के जसवीर सिंह को Order of the British Empire सम्‍मान

लंदन के बैरिस्‍टर जसवीर सिंह ने वो कर दिखाया है जिसके सपने उनकी उम्र के युवा देखते भी नहीं है. जानिए क्‍या है जसवीर की उपलब्धि...

जसवीर सिंह जसवीर सिंह

लंदन के बैरिस्‍टर जसवीर सिंह दुनिया में सबसे कम उम्र के सिख बन गए हैं, जिन्‍हें OBE यानी ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर का खिताब मिला है. ये सम्‍मान ब्रिटेन में किसी क्षेत्र में खास काम करने के लिए दिया जाता है.

कौन हैं जसवीर सिंह
खबरों के मुताबिक, जसवीर का जन्‍म लंदन में हुआ है. उनका पुश्‍तैनी परिवार पंजाब का रहने वाला था. ये सम्‍मान हासिल करने के बाद उन्‍होंने कहा, 'OBE से सम्‍मानित होने के बाद मैं गर्व महसूस कर रहा हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि पिछले 7 सालों के मेरे काम को और सामाजिक कार्यों को पहचाना गया और उसे सम्‍मानित किया गया.'

Advertisement

नंबर 1 बनना है तो जानिए दीपिका पादुकोण का सक्‍सेस सीक्रेट

क्‍या किया है जसवीर ने
जसवीर, ब्रिटेन में 'सिटी सिख' के संस्‍थापक सदस्‍यों में से हैं. साथ ही वे 'फेद फोरम फॉर लंदन' के भी सदस्‍य हैं. वे लंदन के नौ प्रमुख धर्मों में एकता के लिए काम करते हैं.

जानिए कैसे थे बचपन में नरेंद्र मोदी, बनने वाले थे मगरमच्छ का श‍िकार

किसे मिलता है सम्‍मान
ये सम्‍मान कला, विज्ञान, चैरिटेबल या स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के साथ, समाजिक सेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए दिया जाता है. इसे 4 जून 1917 को किंग जॉर्ज 5 ने आरंभ किया था. अभी इसे ब्रिटेन की क्‍वीन द्वारा दिया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement