Advertisement

MP का जॉब कोटा क्या कोर्ट में टिकेगा, ऐसे मामलों में क्या हैं अदालतों के फैसले?

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के 100% आरक्षण पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ क्रिमिनल जस्टिस के स्थाई वकील दीपक आनंद मसीह का कहना है कि राज्य सरकार के अधिकार में ये करना नहीं है, जानिए- क्या है कोर्ट का रिएक्शन.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार की सभी नौकरियां अब एमपी डोमिसाइल रखने वालों के लिए आरक्षित होंगी. यह ऐलान 18 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. उन्होंने कहा- सिर्फ मध्य प्रदेश वालों को एमपी की सरकारी नौकरियां मिलेंगी. इसके लिए जल्द कानून लाया जाएगा.

वहीं सरकारी नौकरियों के 100% आरक्षण पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ क्रिमिनल जस्टिस के स्थाई वकील दीपक आनंद मसीह का कहना है कि राज्य सरकार के अधिकार में ये करना नहीं है.

Advertisement

ऐसे में राज्य के बच्चों को सरकारी नौकरी देने के मध्य प्रदेश सरकार के फैसले से नागरिकों की समानता के मौलिक अधिकार पर एक नई बहस शुरू होने की संभावना है. अगर मध्य प्रदेश में सिर्फ राज्य के निवासियों को सरकारी नौकरियों का अवसर मिलेगा तो ये भारत के संविधान का उल्लघंन होगा. क्योंकि संविधान के अनुसार जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर प्रतिबंध है.

सिर्फ MP वालों को मिलेंगी एमपी की सरकारी नौकरियां, शिवराज ने कहा- जल्द लाएंगे कानून

हालांकि अदालतें सार्वजनिक रोजगार के लिए इस तरह के आरक्षण का विस्तार करने से बचती रही हैं, क्योंकि यह भेदभाव के खिलाफ नागरिकों के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करती है.

सुप्रीम कोर्ट की दो न्यायाधीश पीठ ने कहा है, "संविधान के अनुच्छेद 16 (2) में कहा गया है कि कोई भी नागरिक केवल धर्म, जाति, जाति, लिंग, वंश, जन्म स्थान, निवास या उनमें से किसी के आधार पर, अयोग्य नहीं होगा. वहीं राज्य के अधीन किसी भी रोजगार या कार्यालय के संबंध में भेदभाव नहीं किया जा सकता है."

Advertisement

हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रस्ताव का विवरण नहीं दिया है, लेकिन जन्म के स्थान पर आधारित आरक्षण संवैधानिक रूप से पास नहीं होगा.

2019 में, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी एक भर्ती नोटिफिकेशन पर कड़ी फटकार लगायी थी, क्योंकि उस नोटिफिकेशन में उन महिलाओं के लिए वरीयता निर्धारित की गई थी जो राज्य की "मूल निवासी" थीं.

2002 में, सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति को अमान्य कर दिया था, जहां राज्य चयन बोर्ड ने "संबंधित जिले या जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदकों को वरीयता दी थी."

MP: सरकारी नौकरियों में 100% आरक्षण पर बोले एक्सपर्ट- ये राज्य का अधिकार नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने 1955 से अपने फैसलों में, डोमिसाइल स्टेटस (Domicile Status) और जन्म स्थान के बीच अंतर को रेखांकित किया है. कोर्ट ने कहा, डोमिसाइल या निवास की स्थिति एक तरल अवधारणा है जो समय-समय पर जन्म स्थान के विपरीत बदल सकती है. शिक्षा में आरक्षण के संदर्भ में, अदालत ने 1955 में मध्य प्रदेश में अधिवास आरक्षण प्रदान करने वाले एक कानून को बरकरार रखा था.

पीठ ने कहा, कुछ राज्य स्थानीय लोगों के लिए सरकारी नौकरियों को आरक्षित करने के लिए कानून बना रहे हैं. कुछ ने अन्य मानदंडों के माध्यम से कानून पारित किए हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में, केवल मराठी बोलने वाले लोग 15 वर्षों से ज्यादा साल तक राज्य में रहने के पात्र हैं. जम्मू-कश्मीर में, सरकारी नौकरियां 'डोमिसाइल' के लिए आरक्षित हैं; उत्तराखंड भी केवल कुछ पदों पर राज्य के निवासियों की भर्ती करता है, पश्चिम बंगाल में, बंगाली में पढ़ना और लिखने का कौशल कुछ पदों पर भर्ती के लिए एक मापदंड है.

जबकि कर्नाटक ने 2017 में निजी और ब्लू-कॉलर दोनों सरकारी नौकरियों में आरक्षण की घोषणा की थी, राज्य के एडवोकेट जनरल ने प्रस्तावित कानून की वैधता पर सवाल उठाए थे. पिछले साल, मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने निजी नियोक्ताओं को राज्य में लिपिक और कारखाने की नौकरियों के लिए कन्नडिगों को "प्राथमिकता" देने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement