Advertisement

MP: 5वीं और 8वीं की ओपन सिस्टम से परीक्षा करवाएगा मदरसा बोर्ड

मध्य प्रदेश में मदरसा बोर्ड की ओर से कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं ओपन तरीके से आयोजित की जाएंगी. यह फैसला बोर्ड की कार्यकारिणी की ओर से  लिया गया है. प्रथम चरण में इस साल कक्षा आठवीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

मध्य प्रदेश में मदरसा बोर्ड की ओर से कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं ओपन तरीके से आयोजित की जाएंगी. यह फैसला बोर्ड की कार्यकारिणी की ओर से  लिया गया है. प्रथम चरण में इस साल कक्षा आठवीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी. बोर्ड के अध्यक्ष इमादउद्दीन ने बताया कि "सब पढ़ें-सब बढ़ें और सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत अधिक आयु होने, आर्थिक स्थिति सही नहीं होने और परिवार के अन्य दायित्वों के कारण शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ कर स्कूल और मदरसों में शिक्षा ग्रहण नहीं करते हैं कई युवा."

Advertisement

उन्होंने बताया कि वयस्कों और स्कूल छोड़ने वाले सभी बच्चों, युवाओं और प्रौढ़ों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दूरस्थ, ओपन शिक्षा परीक्षाएं जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी. इससे साक्षरता का प्रतिशत बढ़ेगा और अधिक से अधिक लोग साक्षर होकर अपनी रुचि अनुसार आगे की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. साथ ही अपने दैनिक कार्यो को सुगमता से पूर्ण कर सकेंगे.

योगी सरकार ने मदरसों के लिए जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर, दिवाली-दशहरे की छुट्टी अनिवार्य

उन्होंने आगे बताया कि मदरसों को अध्ययन केन्द्र के लिए निर्धारित शर्ते पूरा करना जरूरी है. अनुदान प्राप्त ऐसे मदरसे जिनके पास कम से कम 200 छात्रों के बैठने हेतु पर्याप्त स्थान, फर्नीचर, पीने के पानी, बालक-बालिका हेतु पृथक-पृथक शौचालय, बिजली, कम्प्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट की सुविधा है, वे अध्ययन केन्द्र के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

UP के मदरसों में NCERT का सिलेबस, अबतक ऐसे होती थी पढ़ाई

बोर्ड की ओर से गठित निरीक्षण दल द्वारा संबंधित मदरसे का निरीक्षण करने के बाद अध्ययन केन्द्र बनाए जाने की कार्यवाही की जाएगी. इसके बाद परीक्षा आवेदन-पत्र भरवा कर इसी साल परीक्षा आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं में सभी आयु, जाति, धर्म एवं वर्ग के व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे. इसके अतिरिक्त, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा हेतु भी नवीन अध्ययन केन्द्रों एवं पूर्व से पंजीकृत मदरसों के नवीनीकरण हेतु 25 जनवरी तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement