Advertisement

अटल रैंकिंग में टॉप 3 में IITs का कब्जा, मद्रास बना नंबर वन, तीसरे स्थान पर दिल्ली

शिक्षा मंत्रालय के तहत काम करने वाला ARIIA नवाचार (Innovation) से संबंधित संकेतकों पर उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को व्यवस्थित रूप से रैंकिंग प्रदान करता है. केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों में शीर्ष तीन में 3 आईआईटी संस्थान शामिल किए गए हैं.

ARIIA रैंकिंग में टॉप 3 में 3 आईआईटी (फाइल-पीटीआई) ARIIA रैंकिंग में टॉप 3 में 3 आईआईटी (फाइल-पीटीआई)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

  • केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों की सूची में 10 में से 7 IITs शामिल
  • राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों की सूची में महाराष्ट्र के कॉलेज अव्वल
  • कलिंगा इंस्टीट्यूट निजी विश्वविद्यालयों की रैंकिं में शीर्ष स्थान पर

मद्रास, बॉम्बे और दिल्ली IITs (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) ने आज मंगलवार को घोषित अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूटशन ऑन इनोवेशंस अचिवमेंट्स (ARIIA) में राष्ट्रीय महत्व के केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों के बीच शीर्ष तीन स्थान हासिल किए हैं.

Advertisement

शिक्षा मंत्रालय के तहत काम करने वाला ARIIA नवाचार (Innovation) से संबंधित संकेतकों पर उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को व्यवस्थित रूप से रैंकिंग प्रदान करता है.

यह रैंकिंग छह श्रेणियों में तैयार की जाती है, जिसमें राष्ट्रीय महत्व के केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों, राज्य-वित्त पोषित विश्वविद्यालयों, राज्य-वित्त पोषित स्वायत्त संस्थानों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, निजी संस्थानों और उच्च शिक्षण संस्थानों से संबंधित कॉलेजों को शामिल किया जाता है.

इसे भी पढ़ें --- रूस ने किया कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा, कोरोना की उल्टी गिनती शुरू!

पहली श्रेणी में, आईआईएससी (IISC) बैंगलोर और आईआईटी खड़गपुर ने क्रमशः चौथी और पांचवीं रैंक हासिल की है. इस श्रेणी में शीर्ष 10 संस्थानों की सूची में सात आईआईटी को शामिल किया गया है.

इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, महाराष्ट्र को राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों की श्रेणी में पहली रैंकिंग दी गई है. इसके बाद पंजाब विश्वविद्यालय और चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का नंबर है.

Advertisement

राज्य वित्त पोषित स्वायत्त संस्थानों में, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे, ने पहला स्थान हासिल किया है. इसके बाद PES कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कर्नाटक और कोयंबटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु को शीर्ष 3 कॉलेजों में शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें --- पश्चिम बंगालः शांति निकेतन की विश्वभारती यूनिवर्सिटी में हंगामा, तोड़फोड़

कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, ओडिशा को निजी विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान पर रखा गया है, इसके बाद एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया. ये दोनों कॉलेज तमिलनाडु में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement