Advertisement

Maharashtra SSC result 2017: केवल 1 नंबर से चूकीं अक्षिता, वरना होते 500 नंबर

महाराष्‍ट्र कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट आज जारी कर दिया गया है, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

STUDENTS STUDENTS

महाराष्‍ट्र सेकेंडरी स्‍कूल सर्टिफिकेट यानी SSC या कक्षा 10 के बोर्ड एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्‍ट अपलोड हो चुका है.

अक्षता ने किया टॉप
नासिक के रचना हायस्कुल की अक्षता पाटिल ने 500 में 499 अंक हासिल कर एग्जाम में टॉप किया है. उन्हें 99.80% अंक मिले हैं.

देखें अक्षता की मार्कशीट-

Advertisement

10वीं बोर्ड में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. पास होने वाली बच्च‍ियों की संख्या जहां 91.46% रही, वहीं पास होने वाले छात्रों की संख्या 86.51% पर सिमट गई. पिछले साल के मुकाबले हालांकि पास होने वाले कुछ छात्रों की संख्या में गिरावट आई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल के रिजल्ट में 0.8% की गिरावट देखी गई.

रिजल्‍ट को आप mahresult.nic.in, mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर देख सकते हैं.

ऐसे देखें रिजल्ट
- महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर लॉग इन करें.
- आप अपना रिजल्ट result.mkcl.org, mh-ssc.ac.in और msbshse.ac.in पर भी देख सकते हैं.
- SSC results 2017 वाले लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक खुलने पर यहां अपना रोल नंबर आदि विवरण दें.
- इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
- अब रिजल्ट आपके सामने होगा. इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले ये खबरें आ रही थीं कि रिजल्‍ट सोमवार यानी 12 जून को जारी किए जाएंगे. पर बाद में बोर्ड अधिकारियों ने इसे अफवाह बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement