
मणिपुर बोर्ड की दसवीं के परीक्षा परिणामों में 78.93 फीसद लड़के पास हुए हैं यह संख्या लड़कियों के पास प्रतिशत से ज्यादा है. वैसे पहली और दूसरे नंबर की टॉपर लड़कियां ही रही हैं, दूसरे नंबर के टॉपर में एक लड़के का भी नाम शामिल हैबोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (BOSEM) ने बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मणिपुर बोर्ड की 2019 की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. मणिपुर बोर्ड ने 17 मार्च से 4 अप्रैल 2019 तक कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा परिणामों पर नजर डालें तो इस साल पास होने वालों में छात्रों का प्रतिशत छात्राओं से आगे रहा है. मणिपुर में एचएसएलसी परीक्षा के लिए कुल 37,138 छात्र शामिल हुए थे इनमें से 27,740 छात्र उत्तीर्ण हुए.
परीक्षा में 74.69 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं इनमें लड़कों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 78.93 प्रतिशत और लड़कियों का 76.54 प्रतिशत है जो करीब दो फीसद से ज्यादा है. वहीं टॉपर्स में भौमिका शमुरेलपट्टम नाम की छात्रा आगे रही है. भूमिका ने 572 अंकों के साथ राज्य में टॉप किया है. वहीं दूसरे नंबर पर सोफिया असेम और अरविंद मयबाम ने 567 अंक प्राप्त करके राज्य में दूसरी रैंक हासिल की. वहीं मोइरांगथे जुलेंदिया देवी 566 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
बीते साल भी छात्रा रही थी टॉपर
बीते साल मणिपुर बोर्ड परीक्षा में यहाबी मेहंगम ने दसवीं की परीक्षा में टॉप किया था. यहाबी ने कक्षा दस में 95.5 फीसदी अंक हासिल किए थे. उनके बाद दूसरे स्थान पर दो छात्र रहे थे. वहीं इस वर्ष के दसवीं के परिणामों में पहले और दूसरे दोनों ही स्थानों पर छात्राएं रही हैं.
1972 में गठित हुआ था बोर्ड
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मणिपुर की 1972 में स्थापित हुआ था. वर्तमान में यहां से 786 हाई स्कूल और 226 सरकारी व 103 सरकारी सहायता प्राप्त व करीब साढ़े चार सौ निजी स्कूल प्रमाणन के लिए बोर्ड से संबद्ध हैं.