Advertisement

इस हसीना को लगता था किसी की wife बनने से डर

अपने हुस्न से करोड़ों दिलों पर राज कर रही मर्लिन मुनरो को दुनिया से गए हुए 55 साल हो गए हैं लेकिन आज भी उनका जादू कम नहीं हुआ.

Marilyn Monroe Marilyn Monroe
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

एक ऐसी हसीना, जिसे दुनिया से गए अरसा हो गया, लेकिन आज भी दिलों पर बिजली गिराती है. हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत हॉलीवुड अदाकारा मर्लिन मुनरो की. मर्लिन मुनरो के सुनहरे बाल, लाल होठ, चेहरे की चमक और उनका लिबास. ये सभी लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचते हैं. आज इस खूबसूरत एक्ट्रेस का जन्मदिन है. मर्लिन मुनरो का जन्म 1 जून 1926 को हुआ.

Advertisement

जानते हैं उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें.
1. मर्लिन मुनरो हॉलीवुड की सदाबहार खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती हैं.

2. उनका असली नाम नोरमा ज़ीन मॉर्टेसन हैं.

3. मर्लिन का जन्म लॉस एंजेलिस में हुआ था.

क्रैश होने से पहले 6 बार मिली थी चेतावनी, जानिये टाइटेनिक के डूबने की असली वजह

4. बता दें कि मर्लिन के जन्म के समय उनके माता-पिता शादीशुदा नहीं थे और उनका बचपन काफी मुश्किलों में बीता.

5. उन्होंने महज 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी. मुनरो के पति एक व्यावसायिक नाविक थे. लेकिन साल 1946 में उसने पति से तलाक हो गया, जिसके बाद उन्होंने उसी साल अपना पहला फिल्म कॉन्ट्रेक्ट साइन किया.

6. मर्लिन मुनरो ने 30 से ज्‍यादा फिल्‍मों में अदाकारी की. उनकी अदाकारी के किस्से आज भी सुनाए जाते हैं.

Advertisement

7. मर्लिन मुनरो ने 30 से ज्‍यादा फिल्‍मों में अदाकारी की. उनकी अभिनय-क्षमता की तारीफ आज भी की जाती है.

8.फिल्‍म 'The Seven Year Itch' में मुनरो ने एकदम अलग अंदाज में अदाकारी की.यह फिल्‍म 1955 में आई थी. इस फिल्‍म में उनकी खास सफेद ड्रेस लोगों के बीच काफी चर्चित हुई, जिसे 'सब-वे ड्रेस' का नाम दिया गया.

कपूर परिवार के प‍हले स्टार जिन्होंने एक्ट‍िंग की खातिर छोड़ दी लॉयर की नौकरी

9. मर्लिन मुनरो की एक और यादगार छवि 1962 में तब उभरकर सामने आई, जब उन्‍होंने अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के लिए खास तौर से 'हैप्‍पी बर्थडे' गाया. तब उनकी लहरदार ड्रेस एकदम जमीन को चूमती हुई नजर आ रही थी. उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति रहे जॉन एफ केनेडी के साथ मुनरो के संबंधों की काफी चर्चा जोरो पर थी रही.

10. बाद में मुनरो की 'जेएफके ड्रेस' 1.2 मिलियन डॉलर में और 'सब-वे ड्रेस' 5.6 मिलियन डॉलर में नीलाम हुई.

11. मर्लिन मुनरो, बेहद समझदार, जहीन इंसान थीं.

12.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमरीका के मशहूर वाल्डॉर्फ़ एस्टोरिया होटल के एक कागज़ पर भी मर्लिन मुनरो ने अपने दिल का हाल लिखा. उन्होंने कहा कि उन्हें बार-बार वादा करके ख़ुद को बांधना नहीं चाहिए. वो खुद को समझाती हैं कि उनके पास किसी चीज की कमी नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि एक्टिंग के लिए जरूरी अनुशासन और तकनीक की कमी है, जो उन्हें सीखने की ज़रूरत है.

Advertisement

13. मुनरो ने आगे लिखा कि 'मैं हमेशा किसी की बीवी होने से डरती रही हूं'. क्योंकि मुझे पता है कि कोई किसी और को प्यार नहीं कर सकता. तो कल से मैं अपना ख्याल ख़ुद रखना शुरू करूंगी क्योंकि यही मेरी पूंजी है. पहले भी ऐसा था और आज भी ऐसा ही है.

LAWYER थे चाचा नेहरू, कई बार नोबेल के लिए हुए थे नामित...

14.मर्लिन असल जिंदगी में ग्लैमरस हीरोइन की इमेज के ठीक उलट थी. वह सोचने-विचारने वाली महिला थीं जो पढ़ती-लिखती भी खूब थीं.वह खुलकर अपने एहसास बयां करने वालों में से थी.

15. साल 1955 की अपनी मशहूर रिकॉर्ड बुक में मर्लिन मुनरो ने लिखा था कि उनकी पहली ख्वाहिश हीरोइन बनना है. बिना इस बारे में शर्मिंदा हुए मैं ये काम करना चाहती थी. मैं इसके लिए तकलीफ़ बर्दाश्त करने को भी तैयार हूं.

16. 5 अगस्त 1962 में उन्होंने दुनिया को 36 साल की उम्र में अलविदा कह दिया. जिस दिन उनकी मौत हुई उसके तीन दिन बाद उनकी शादी होने वाली थी.

17. मर्लिन मुनरो मरने वाले सेलेब्स में वो दुनिया की छठी सबसे ज्यादा कमाने वाली सेलिब्रिटी थी.

18. उन्हें 'ब्यूटी आइकॉन' के नाम से भी जाना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement