एक ऐसा शख्स जिसने दुनिया को गॉडफादर दिया...

आप गॉडफादर से तो जरूर वाकिफ होंगे मगर क्या आपको पता है कि गॉडफादर का रचयिता कौन था? गॉडफादर का रचयिता साल 1999 में आज ही के दिन दुनिया छोड़ गया था.

Advertisement
Mario Puzo Mario Puzo

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

मारियो प्यूजो को दुनिया एक ऐसे शख्सियत (लेखक) के तौर पर जानती है जिसकी लेखनी से निकले किरदार उनसे भी अधिक फेमस हैं. हॉलीवुड को गॉडफादर जैसी किताब देने वाला जिस पर बाद के दिनों में फिल्में भी बनीं को उन्होंने ही लिखा था. वे साल 1999 में 2 जुलाई को ही दुनिया से रुखसत हो गए थे.

1. वे कहते थे कि इंसान को हमेशा दिमाग की सुननी चाहिए, दिल की नहीं. दिल सिर्फ गाड़ी की मोटर है, जबकि उसे चलाने के लिए हमें दिमाग मिला है.

2. उन्हें साल 1972 और 1974 में गॉडफादर I और II के लिए ऑस्कर मिला.

3. साल 1955 में उनकी पहली किताब द डार्क एरिना प्रकाशित हुई.

4. गॉडफादर के चौथे संस्करण की कहानी लिखने से पहले ही वे दुनिया को अलविदा कह गए.

5. उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना में पब्लिक रिलेशन अधिकारी के तौर पर काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement