Advertisement

....वो जिसने Facebook देकर दुनिया को पिरोया एक सूत्र में

दुनिया को एक सूत्र में पिरोने वाला Facebook का तोहफा देने वाले MarkZuckerberg को जन्मदिन मुबारक़.

Mark Zuckerberg Mark Zuckerberg
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

आज दुनिया में क्या चल रहा है इसका पता हमें फेसबुक से चलता है. फेसबुक बनाकर दुनिया में नई क्रांति लाने वाले मार्क जकरबर्ग का जन्म साल 1984 में 14 मई को हुआ था.

जानते है उनके बारें में.

1. मार्क जकरबर्ग विएत प्लेन्स, न्यूयोर्क में एक यहूदी परिवार में पैदा हुए.

2. जब वह मिडिल स्कूल मे थे उन्होंने प्रोग्रामिंग शुरू कर दी थी.

Advertisement

ऑस्कर अवॉर्ड की 15 रोचक बातें

3. जकरबर्गने अपने हावर्ड छात्रालय के कमरे से 2004 में फेसबुक को शुरु किया.

4. मार्क जुकरबर्ग बचपन से कंप्यूटर की पढाई में इतने तेज थे की अपने School के Computer Teacher को भी Fail कर देते थे और अक्सर इनके टीचर इनके सवालों का जवाब देने में खुद को असमर्थ पाते थे.

कॉस्‍ट्यूम‍ डिजाइन में इनका कोई तोड़ नहीं, दिलाया देश को पहला OSCAR

5. महज 19 साल की उम्र में पहली बार मार्क जुकरबर्ग ने 'TheFacebook' Website बनाया शुरुआत में यह वेबसाइट हावर्ड यूनिवर्सिटी में बहुत प्रसिद्द हुई फिर बाद में मार्क जुकरबर्ग ने इसका प्रचार USA के कई कॉलेज में शुरू किया जो की बहुत कम समय में ही तेजी से लोगो के बीच Popular होने लगी थी जो बाद में यही वेबसाइट Facebook के नाम से पूरी दुनिया में फेमस हो गयी.

Advertisement

...वो जिन्होंने कभी नहीं की नौकरी, पर मजदूरों के लिए थी बुलंद आवाज

6. मार्क जुकरबर्ग ने Facebook की शुरुआत इसलिए शुरू किया था की दुनिया में दुसरो के बारे में अक्सर लोग बाते करते है लेकिन Facebook के माध्यम से दुनिया को हम अपने बारे में बता सकते है.

7. मार्क जकरबर्ग का कहना है कि दुनिया में सबसे बड़ा जोखिम है, कोई भी जोखिम ना लेना.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement