Advertisement

MAT online registration: आज है लास्ट डेट

MAT ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आज है अंतिम तारीख, जल्द करें आवेदन...

MAT online registration MAT online registration
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

मैनेजमेंट एप्ट‍िट्यूड टेस्ट यानी MAT के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आज (1 मई) आखिरी तारीक है. अगर आज आप चूक गए तो इसके लिए आपको लंबा इंतजार करना होगा.

मैट परीक्षा साल में चार बार होती है. फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर में. मैट में अपीयर होने के लिए परीक्षार्थ‍ियों का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएट होना जरूरी है. BA, BSc, BCom, BTech के फाइनल ईयर के छात्र भी यह परीक्षा दे सकते हैं.

Advertisement

IIT के बाद अब Delhi University ने कहा, पूरे कपड़े पहनें...

यह टेस्ट देने के बाद ही MBA या दूसरे अलायड प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए 600 बिजनेस स्कूल्स के दरवाजे खुलते हैं. दरअसल इस टेस्ट में मिले अंकों के आधार पर ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बी-स्कूल्स में छात्रों का एडमिशन होता है.

अब स्कूल में छात्र करेंगे कानूनी पढ़ाई

छात्र आज रात 12 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट http://apps.aima.in/matma y17/index.php? page=Registration पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

टेस्ट की डेट
पेपर आधारित परीक्षा रविवार 07 मई को और कंप्यूटर आधारित शनिवार 13 मई को होगी. कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कम आए तो टेस्ट 13 मई को ही होगा.

IIT-K के प्रोफेसर का दावा, दो दशक बाद फरवरी में चलेगी लू...

टेस्ट समय
पेपर आधारित टेस्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 तक होगा. परिक्षार्थ‍ियों को सेंटर पर 9 बजे तक रिपोर्ट करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement