Advertisement

MBOSE SSLC Result 2025 Out: मेघालय बोर्ड 10वीं में 87.10% स्टूडेंट्स पास, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां चेक करें अपने नंबर

MBOSE Meghalaya Board SSLC 10th Result 2025 Out: मेघालय बोर्ड 10वीं SSLC का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स MBOSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mbose.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल का पास प्रतिशत काफी बेहतर रहा है.

साकेंतिक तस्वीर (Photo: AI) साकेंतिक तस्वीर (Photo: AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

MBOSE SSLC 10th Result 2025 Declared: मेघालय एसएससी 10वीं बोर्ड का परिणाम 2025 घोषित कर दिया गया है. इस साल ओवरऑल 87.10% स्टूडेंट्स मेघालय 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है, जो पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर रहा है. पिछले साल 55.80% पास हुए थे. लीशा अग्रवाल और एवीला कैथरीन ने 582 नंबर लाकर पहला स्थान हासिल किया है. पुरुष छात्रों में इवानशान नोंग्रुम और पोरी पांडे ने 578 नंबर लाकर 10वीं में टॉप किया है.

Advertisement

मेघालय 10वीं बोर्ड के नतीजे शनिवार को 11 बजे घोषित किए गए. छात्र, मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर  www.mbose.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.

Steps to Check MBOSE SSLC Result 2025: ऐसे चेक करें बोर्ड रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Result' सेक्शन में जाएं और 'SSLC Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

MBOSE SSLC 10th Result Direct Link

MBOSE SSLC Result 2025 Toppers: ये हैं टॉप 5 रैंक होल्डर्स
रैंक 1: लीशा अग्रवाल, एवीला कैथरीन (582 अंक)
रैंक 2: एवानशान नोंगरम, पोरी पांडे (578)
रैंक 3: अनुश्मिता चौधरी, सौरव पांडे, यूलोजमेनी रिलिन एल सुटिंग (576)
रैंक 4: अनामिका सिंह (572)
रैंक 5: तेशा ग्रेस पाकिंतैन, मैंडरसन थोंगनी, एस्थर डी शिरा, माहिर इस्लाम (570)

Advertisement

इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं 10वीं बोर्ड रिजल्ट
10वीं का रिजल्ट मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mbose.in पर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा mboseresults.in और megresults.nic.in पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

बता दें कि मेघालय बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी. पिछले साल मेघालय 10वीं बोर्ड रिजल्ट 24 मई को जारी किया गया था और कुल 55.80 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement