Advertisement

MCD के प्राइमरी स्कूलो में साइंस सेंटर्स शुरू!

दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को साइंस की ओर मोड़ने के लिए MCD ने शुरू की नई पहल. बच्चों की पढ़ाई को मजेदार बनाने के लिए शुरू किए 100 साइंस क्लब...

MCD Schools MCD Schools
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

स्कूली बच्चों में साइंस को लेकर रुझान और उत्साह बढ़ाने के लिए साउथ MCD ने पहल शुरू की है. साउथ MCD ने अपने प्राइमरी स्कूलों में स्टूडेंट्स के बीच साइंस एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए 100 साइंस क्लब शुरू किए हैं. इस मिशन के तहत कई मजेदार एक्सरसाइज के जरिए बच्चों को साइंस के बेसिक करिश्मे दिखाए और सिखाए जाएंगे.

Advertisement

प्राइमरी स्कूल के बच्चों के दिमाग को ध्यान में रखते हुए साइंस की इनोवेटिव इंवेंशन्स की एक्सरसाइज भी करवाई जाएगी. ताकि बच्चे साइंस को मजे लेकर समझ सकें. केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नालॉजी के तहत आने वाले विज्ञान प्रसार नेटवर्क के जरिए इन क्लबों को स्थापित किया गया है.
100 स्कूलों में 100 साइंस क्लब पूरी तरह से शुरू कर दिए गए हैं. शिक्षकों को भी इन साइंस सेंटर्स में पढ़ाने के लिए स्किल एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम और वर्कशॉप आयोजित किया गया है. इन तौरतरीकों से टीचर्स भी बच्चों के बीच सहज हो सकेंगे.

ऐसे शिक्षकों का चयन बड़े अधिकारियों ने किया गया है. टीचर्स का चयन करते हुए यह भी देखा गया कि उनमें खुद साइंस की एक्टिविटी के लिए कितना इंटरेस्ट है. कुल मिलाकर कहा जाए तो साउथ MCD के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के लिये शुरू किये गए ये सारे साइंस सेंटर्स बच्चों को उनके दिमाग और क्षमता के हिसाब से साइंस एजुकेशन में दिलचस्पी बढ़ाने की ओर एक यूनिक और अच्छी पहल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement