Advertisement

रसिका काले ने International Baccalaureate Diploma एग्जाम में किया टॉप

सिंगापुर निवासी एनआरआई छात्रा रसिका काले ने International Baccalaureate Diploma examination में टॉप किया है.

Rasika Kale Rasika Kale

सिंगापुर निवासी एनआरआई छात्रा रसिका काले ने 45 में से 45 स्कोर पाकर International Baccalaureate Diploma examination में टॉप किया है.

2002 से रसिका सिंगापुर मे रह रही हैं. उन्होंने GIIS में क्लास 1 से 12 तक की पढ़ाई की है. रसिका कहती हैं, 'मेरी सफलता का श्रेय मेरे टीचर्स, पेरेंट्स और स्कूल को जाता है. मेरे पेरेंट्स ने मुझे मोटिवेट किया और मेरे शिक्षकों ने इस बात का ध्यान रखा कि मैं एग्जाम के लिए अच्छी तरह से तैयार रहूं.'

Advertisement

40 देशों के हजारों छात्र परीक्षा में हुए शामिल
ग्लोबल स्कूल्स फाउंडेशन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कमल गुप्ता कहते हैं, 'सिंगापुर के ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनस स्कूल (GIIS) की छात्रा रसिका काले ने IBDP एग्जाम 2016 की IB रैकिंग को टॉप किया है.'
कमल गुप्ता ने आगे कहा, '40 देशों के हजारों छात्र IB एग्जाम में हिस्सा लेते हैं. इस एग्जाम में टॉप करना ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने जैसा है. रसिका ऑल राउंड परफॉर्मर हैं. वो बुद्धिमान तो हैं ही. साथ ही साथ वो कला का भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं.'

GIIS के ही दूसरे छात्र आरुषि खंडेलवाल, रेवांद राजेश और सीवरनजीथ नागेश ने इसी एग्जाम में 45 में से 44 नंबर पाए हैं. 2008 से IB एग्जाम में GIIS के पांच छात्रों ने टॉप किया है. 17 छात्रों ने 45 में से 44 नंबर पाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement