Advertisement

एक कमरा जहां आप सुन सकते हैं दिल की धड़कन भी...

जिंदगी में हमें कुछ पल शांति के चाहिए होते हैं. लेकिन तब क्या होगा जब हमारे आस-पास का वातावरण हमारी कल्पना से भी ज्यादा शांत हो जाएगा.

Microsoft's ultra-quiet lab Microsoft's ultra-quiet lab

जिंदगी में शांति पाने की चाह हर किसी को है. ऑफिस में काम करने वालों की बात तो अब आम हो गई, स्‍कूल के बच्‍चे के पास भी सिलेबस का पहाड़ टेंशन लिए खड़ा है. ऐसे में किसी भी उम्र और प्रोफेशन का इंसान हो सबके पास टेंशन है और सबको शांति चाहिए. शांति पाने की एक ऐसी ही जगह है वांशिगटन में बनीं माइक्रोसॉफ्ट हेडक्वार्टर की 'स्पेशल ऑडियो लैब'. यह जगह आपकी कल्पना से भी ज्यादा शांत है.

Advertisement

जानिए इस जगह के बारे में:
वांशिगटन के माइक्रोसॉफ्ट हेडक्वार्टर की 'स्पेशल ऑडियो लैब' को दुनिया की सबसे शांत जगह माना जाता है. इसका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में भी शामिल है. इस लैब के अंदर -20.6 dBA की शांति है, जिसे परीक्षक कल्पना से परे मानते हैं.

क्या आप इसका मतलब जानते हैं?
इसका मतलब है कि जब आप इस कमरे के अंदर रहेंगे तो दिल की धड़कन और खून के प्रवाह की आवाज भी सुन पाएंगे. इसके पहले यह रिकॉर्ड यूएसए के मिनियापोलिस के 'एनाकोइक टेस्ट चैंबर' के नाम था. वहां का साइलेंस 13 dBA मापा गया था.

45 मिनट का है रिकॉर्ड:
इस चैंबर में रहने का साहस जिसने भी दिखाया, उनका अनुभव कुछ खास नहीं रहा. उन्हें खड़े होने मे समस्या हो रही थी. साथ ही उन्हें भटकाव की अनुभूति भी हो रही थी. यहां पर रुकने का अब तक का रिकॉर्ड महज 45 मिनट का है. अब आप खुद ही अंदाजा लगाइए कि माइक्रोसॉफ्ट ऑडियो लैब में क्या होता होगा.

Advertisement

विभिन्न उपकरणों और नई टेक्नोलॉजी के परीक्षण के लिए यह चैंबर स्पेशल तरीके से डिजाइन किया गया है. चैंबर में वाइब्रेट होने वाले किसी भी साउंड को एब्जार्ब करने के लिए साउंड-प्रूफ दीवार बनाई गई है. इसलिए यह जगह ultra-quiet है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement