Advertisement

दूध बेचने वाले पिता की मेहनत सफल, बेटा हुआ अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्ट

अपने बेटे की इस कामयाबी पर चंद्रदेव बेहद खुश हैं. वे कहते हैं कि, 'मैंने बेटे की क्रिकेट कोचिंग में कोई कमी ना आए इसके लिए दिन-रात मेहनत की.

दूध बेचने वाले पिता की मेहनत सफल दूध बेचने वाले पिता की मेहनत सफल
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

2018 में होने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए हाल ही में 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हुई है. इस टीम में झारखंड के 16 वर्षीय क्रिकेटर पंकज यादव को भी जगह मिली है.

न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में पंकज दाएं हाथ से स्पिन करते हुए नजर आएंगे. पंकज को यह मुकाम कड़े संघर्ष के बाद मिला है. बता दें कि पंकज के पिता चंद्रदेव घर-घर जाकर दूध बेचने का काम करते हैं.

Advertisement

ये हैं अंडर-19 के कैप्टन पृथ्वी शॉ, कर सकते हैं सचिन की बराबरी

अपने बेटे की इस कामयाबी पर चंद्रदेव बेहद खुश हैं. वे कहते हैं कि, 'मैंने बेटे की क्रिकेट कोचिंग में कोई कमी ना आए इसके लिए दिन-रात मेहनत की. घर-घर जाकर दूध बेचा. आज मेरी मेहनत सफल हो गई.

हालांकि पंकज के घर की आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है. आज अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में सिलेक्ट होने के बाद बेहद खुश हैं. बता दें, अंडर-19 के कैप्टन के रूप में मुबंई के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को चुना गया है. वर्ल्ड कप का आयोजन 13 जनवरी से तीन फरवरी तक होना है.

फुटपाथ पर रहती है ये लड़की, पीएम मोदी कर चुके हैं सम्मानित

न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल (उपकप्तान), मंजोत कालरा, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आर्यन जुयल (विकेटकीपर), हार्विक देसाई (विकेटकीपर), शिवम मावी, कमलेश नगरकोटी, इशान पोरेल, अर्षदीप सिंह, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह और पंकज यादव को टीम में जगह मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement