Advertisement

मिरांडा हाउस: कॉलेज प्रशासन ने कहा, नहीं थोप रहे नोटिस

मिरांडा हाउस में SOL के छात्रों को सेल्‍फी लेने की मनाही से संबंद्धित नोटिस पर अब कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि वे ये नोटिस किसी पर नहीं थोप रहे हैं.

COLLEGE COLLEGE
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज में छात्राओं के विरोध प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्रशासन बचाव की मुद्रा में दिखा. कॉलेज ने कहा है कि गलियारों में सेल्फी लेने या बाल झाड़ने के खिलाफ वह विद्यार्थियों पर कोई नोटिस नहीं थोपेगा.

सेल्‍फी ली और मॉडलिंग की, तो कर देंगे सस्‍पेंड: मिरांडा हाउस

दिल्ली विश्वविद्यालय की कई छात्राओं द्वारा आज कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किए जाने और इस मुद्दे को लेकर दिल्ली महिला आयोग से संपर्क करने की धमकी के बाद प्रधानाचार्य प्रतिभा जॉली ने कहा, 'उस नोटिस पर मेरे द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया था. हम छात्राओं को सेल्फी लेने से क्यूं रोकेंगे? इस कॉलेज की ऐसी कोई नीति नहीं है'. उन्होंने कहा कि इस नोटिस को विद्यार्थियों पर नहीं थोपा जाएगा.

Advertisement

DU: एडमिशन के समय बताना होगा लोकल गार्जियन का नाम

गौरतलब है कि इसी सप्‍ताह कॉलेज में एक नोटिस लगाया गया था, जिसमें कहा गया था कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग यानी SOL की रविवार की कक्षाओं में शामिल होने वाली विद्यार्थियों को कॉलेज की गलियारों में सेल्फी लेना, बाल झाड़ना और मॉडलिंग करना समय की बर्बादी है और ऐसा करती पायी गयी विद्यार्थियों को एक दिन के लिए निलंबन का सामना करना पड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement